
“OTM” में राजस्थान पर्यटन को “बेस्ट क्रिएटिव फिल्म” का खिताब…
आउटबॉन्ड ट्रैवल मार्ट (OTM) में राजस्थान पर्यटन विभाग को “बेस्ट क्रिएटिव फिल्म” अवॉर्ड
मुम्बई में हुआ 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक चला ओटीएम
मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ आउटबॉन्ड ट्रैवल मार्ट का आयोजन
पर्यटकों एवं ट्रैवल एजेंटों में राजस्थान के प्रति नजर आया क्रेज, राजस्थान की स्टॉल पर आया शानदार रेस्पॉन्स
मुम्बई,(dusrikhabar.com)। राजस्थान पर्यटन के खाते में एक और अवॉर्ड जुड़ गया है। तीन दिवसीय मुम्बई आउटबॉन्ड ट्रैवल मार्ट (OTM) में राजस्थान को “बेस्ट क्रिएटिव फिल्म अवॉर्ड” से नवाजा गया है। मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मार्ट में राजस्थान की ओर से पर्यटन विभाग के ज्वॉइंट डॉयरेक्टर दलीप सिंह और सीमा यादव ने ग्रहण किया।

ओटीएम 2025 में बेस्ट क्रिएटिव फिल्म पुरस्कार ग्रहण करते हुए राजस्थान पर्यटन के ज्वॉइंट डायरेक्टर दलीप सिंह राठौड़ और सीमा यादव
आपको बता दें कि राजस्थान पर्यटन को यह पुरस्कार पर्यटन की रचनात्मक फिल्म ‘रोमांस ऑफ राजस्थान’ के लिए दिया गया है। इस फिल्म में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन संभावनाएं नजर आती हैं।

IAS रवि जैन शासन सचिव पर्यटन विभाग राजस्थान
राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव रवि जैन ने पर्यटन विभाग को यह पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुम्बई में होने वाला ओटीएम राजस्थान के लिए काफी अहम है।
राजस्थान पर्यटन विभाग की टीम को उनके अच्छे कार्यों के लिए हमेशा पुरस्कार से नवाजा जाता रहा है। पिछले वर्ष भी मुम्बई ओटीएम में राजस्थान पर्यटन को “सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट” का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह
आयुक्त विजयपाल सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए ऐसा प्लेटफार्म है जहां हम प्रदेश की नई पर्यटन नीति, पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और नए स्थलों की सूचनाएं पर्यटकों और ट्रैवल मार्ट के जरिए ट्रैवल एजेंटों तक पहुंचा रहे हैं। राजस्थान को यह अवॉर्ड मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। आयुक्त ने कहा कि यह अवॉर्ड हमारे विभाग के अधिकारियों और क्रिएटिव टीम के उत्कृष्ट कार्य को दर्शाता है।
ओटीएम-2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे ज्वॉइंट डायरेक्टर दलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि ओटीएम में राजस्थान पर्यटन विभाग के अलावा 20 अन्य स्टैकहोल्डर्स ने भाग लिया, साथ ही मुम्बई में पर्यटकों और ट्रैवल एजेंटों का राजस्थान को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिला।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुम्बई ओटीएम में राजस्थान को “सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट” का अवॉर्ड मिला था। वर्ष फरवरी 2024 में राजस्थान टूरिज्म को ओटीएम मुम्बई में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार मिला था। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी ओटीएम में शामिल हुई थीं, उन्होंने ओटीएम में अपने संबोधन में कहा था कि राजस्थान अपने महलों, विरासत स्थलों, इंफ्रास्ट्रक्चर व इको-टूरिज्म के लिए दुनियाभर में विख्यात है। ओटीएम में पर्यटन विभाग की भागीदारी ने राजस्थान में विदेशी पेशेवरों के लिए पर्यटन विकास के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने कहा था कि ओटीएम एशिया में अग्रणी ट्रैवल ट्रेड शो है।