
मिडिल क्लास को टैक्स में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा तोहफा…
मिडिल क्लास के लिए 12 लाख तक सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं
यानि महीने की एक लाख रुपए की आय को केंद्र सरकार ने किया टैक्स फ्री
टैक्स में 7 लाख रुपए की लिमिट को बढ़ाकर किया 12लाख रुपए
सुबह 11 बजे सदन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
मोबाइल, टीवी और बैट्री होंगी सस्ती, इलेक्ट्रॉनिक वाहन होंगे सस्ते
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली, (dusrikhabar.com)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मंजूरी के बाद सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का आम बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने अपने दूसरे केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्याकाल का 8वां बजट पेश किया। मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में आम आदमी यानी मिडिल क्लास को टैक्स में बहुत बड़ी छूट का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की कि अब एक लाख रूपए तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी यानी अब सालाना 12 लाख रुपए तक की सैलेरी पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले सरकार 7 लाख रूपए से ऊपर की सालाना आय पर टैक्स ले रही थी लेकिन अब 12 लाख रूपए तक सैलेरी पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। (Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget 2025)
आपको बता दें कि बजट की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी केसांसदों में महाकुंभ को लेकर संसद में भारी हंगामा किया। हालांकि बजट सत्र होने के चलते सांसदों ने प्रदर्शन के बाद नरम रुख अपनाते हुए हंगामा शांत किया
बजट को माना जा रहा गुल्लक से गुडलक तक का बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है (ग्यआन) GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को और मजबूत करना है। उन्होंने पिछले 10 सालों में सरकार द्वारा किए गए बहुमुखी विकास को प्रमुखता से बताया।
- केंद्रीय वित्त मंत्री ने की प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा: वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषण में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की। केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर इस योजना को चलाएगी। किसानों को इस योजना का सीधा लाभ होगा। देश के 1.7 करोड़ किसानों को इसका लाभ होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की दशा सुधारने पर सरकार का ध्यान केंद्रित रहेगा। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही केंद्र ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है।
- दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने छह साल के मिशन का ऐलान किया।
- एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई को होगा फायदा, करोड़ों लोगों का रोजगार में होगा लाभ, निर्मला सीतारणम ने कहा हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने जा रहे हैं।
- अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर सरकार का फोकस रहेगा
- कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन तैयार किया गया, इससे देश का कपड़ा उद्योग को और मजबूत बनाया जाएगा
- बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा, मखाना बोर्ड से छोटे किसानों और व्यापारियों को होगा फायदा
- छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसके तहत पहले साल इन्हें 10 लाख कार्ड जारी करने की योजना है।
- भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात का अनुमान।
- इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन बनाया जाएगा।
- आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ाई गई है, 5आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही IIT पटना का भी विस्तार किया जाएगा।
- मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा सरकार लाएगी, उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर किया जाएगा।
- बिहार के लिए कई बड़े ऐलान: राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा मिलेगी, ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे, मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल होगी।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी। सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण जारी करेगी।
- केंद्रीय बजट 2025-26 में डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
- 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म होगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी की जाएगी।
- सरकार 7 टैरिफ रेट को हटाएगी, इसके बाद 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे, सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव भी दिया गया।
- 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं: वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया कि अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा, जिसके लिए नया टैक्स स्लैब रिजीम करना होगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने कहा कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा।
- कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी,
- अब एक साथ पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ किया जा सकेगा फाइल। इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
किस नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया
सांसद शशि थरूर: रोजगार के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। दो चुनावी राज्य हैं उनके लिए चुनावी बजट बनाया है।
अखिलेश यादव ने कहा जो सरकार मरने वालों के आंकड़ों को न दे सकें हम उनके किस आंकड़े को मानें
ज्योतिरादित्य सिंधिया: ऊर्जावान युवा के सपने को साकार करने वाला बजट
सांसद रवि किशन: शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। देश के लिए शानदार बजट है कई सेक्टरों में देश आगे बढ़ेगा।
अपडेट जारी है….