कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 1 फरवरी 2025
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया रहेगी प्रातः 11:38 तक तत्प्श्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रहेगा रात्रि 02:33 तक तत्प्श्चात उत्तर भाद्रपद
योग – परिघ रहेगा दोपहर 12:25 तक तत्प्श्चात शिव
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 07:09
सूर्यास्त – 18:00
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – गणेश जयंती/ विनायक चतुर्थी
read also: आधी आबादी पर नाता प्रथा का दंश…
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– विरोधी आज आपका गलत फायदा उठा सकता है। जीवनसाथी से चले आ रहे मनमुटाव दूर होंगे। आपकी प्रवृत्ति तरक्की में काम आयेगी। रमणीय स्थल पर सैर-सपाटा मना सकते हैं। पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
read also: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, जावेद अख्तर-कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक लोकार्पित…
भाग्यांक 2
– आज व्यस्तता अधिक रहेगी। परिवार के लिये समय नहीं निकाल पायेंगे। विदेश यात्रा का योग बन सकता है। धन खर्च अधिक होगी। निवेश में सावधानी बरतें।
भाग्यांक 3
– आपके भाग्योन्नति की राह में मुश्किलें आयेंगी। आपके साथ कोई विश्वासघात कर सकता है। करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पति- पत्नी के मध्य अनबन हो सकती है। बच्चों से खुशखबरी मिलेगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 4
– आज आप अपनी क्षमता को करियर, प्रोफेशन, अध्यात्म और धर्म की प्रगति में लायेंगे। आप लोगों से भेंट- मुलाकात करेंगे। मूड रोमांटिक रहेगा। किसी भी नये कार्य को शुरू करने से पहले गम्भीरता से सोच लें।
read also: अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका, VIDEO
भाग्यांक 5
– मन विचलित रहेगा। सेहत खराब हो सकती है। किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से सावधान रहें। कुछ मामलों में धैर्य से काम लेने की जरूरत है। आप अपने व्यवसाय को बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ायेंगे। आप प्रेम-प्रसंग में लिप्त रह सकते हैं।
भाग्यांक 6
– सरकारी कामों में रूकावट आ सकती है। किसी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपकी यात्रायें व्यापार और लेन-देन का हिस्सा होगी। पारिवारिक सदभावना बनाने के लिये धैर्य की आवश्यकता है।
भाग्यांक 7
– आज आपकी काबिलियत की तारीफ होगी। प्रेमी-प्रेमिका में मधुर अनबन हो सकती है। सेहत के लिये योग, व्यायाम आदि का सहारा ले सकते हैं। बच्चों के क्रियाकलाप आपके लिये मुख्य रहेंगे जैसे उनकी पढ़ाई, कैरियर आदि।
read also: 5, 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होगा जयगढ़ हेरिटेज:
भाग्यांक 8
– जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। किसी कार्य को पूरा करने में मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। आपके मन में तरह तरह की शंकाएं व्याप्त रहेगी लेकिन इसका शीघ्र की निराकरण हो जायेगा।
भाग्यांक 9
– प्रेम विवाह में बाधा आ सकती है। आज आप अपनी काबिलियत से साथी का मन जीतें। धन के मामले में सोच समझकर फैसला लें। हो सकता है कि संतान आपका कहना ना माने।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट: निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड
“content courtesy Oneworldnews.com”