कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 31 जनवरी 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया रहेगी दोपहर 01:59 तक तत्प्श्चात तृतीया
नक्षत्र – शतभिषा रहेगा 1 फरवरी प्रातः 04:14 तक तत्प्श्चात पूर्वभाद्रपद
योग – वरीयान रहेगा दोपहर 03:32 तक तत्प्श्चात परिघ
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 07:10
सूर्यास्त – 18:00
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व –
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने से सफल होंगे।
भाग्यांक 2 – शांत चित्त और संतुलित मन आज सफलता की कुंजी रहेगी। अगर डिप्रेशन लगे तो अपनी अलमारी को पुनः लगाने का प्रयास करें अपने इष्ट मो सब कुछ सौप दें और यदि दिल घबराए तो अनुलोम विलोम प्राणायाम और भ्रामरी प्राणायाम करें।
भाग्यांक 3 – उत्साह के साथ किसी नई योजना पर कार्य करने से सफलता हाथ लगेगी। समय का सदुपयोग करें।
भाग्यांक 4 – अगर पिछले दिनों किये गए निर्णय आपको गलत दिखें तो उन्हें दोबारा से ठीक करने की कोशिश करें। शांत चित्त से और सतर्कता से अपने कार्य पूरे करें।
भाग्यांक 5 – नई विकल्प मिलेंगें। छोटी यात्रा लाभदायक रहेगी। नएसम्पर्क बनेंगें।
भाग्यांक 6 – धन लाभ के योग बन रहे हैं। रिश्तों में मिठास आएगी जिससे घर मे खुशी का मौहौल रह सकता है।
भाग्यांक 7 – आज मनन का दिन है, अपने आप से जुड़ कर ही निर्णय लें। विद्यार्थियों के लिए और अध्यात्म से जुड़े लोगों ले लिए दिन लाभकारी रहेगा।
भाग्यांक 8 – आज अपने भी खाते, बैंक स्टेटमैंट को पढ़ें और एनालाइज करें। फिजूलखर्ची से बचें। मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी हैं।
भाग्यांक 9 – उत्साह के साथ किये गए कार्यों में सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और नई योजना से लाभ हो सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।