
राजस्थान पर्यटन OTM-2025 में करेगा भागीदारी, कल से मुम्बई में शुरुआत
30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा ओटीएम 2025
OTM ट्रैवल फेयर में राजस्थान पर्यटन उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ भी होंगे शरीक
नई पर्यटन नीतियों, पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, नए स्थलों और नवाचारों की जानकारी साझा करेगा
जयपुर, (dusrikhabar.com)। मुंबई में आयोजित होने वाले आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट (ओटीएम) 2025 में राजस्थान पर्यटन की विशेष भागीदारी रहेगी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2024 में भी राजस्थान पर्यटन विभाग ने इस ट्रैवल ट्रैड मार्ट में अपनी भागीदारी निभाई थी, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी ओटीएम में शामिल हुई थीं।

ओटीएम 2024 में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।

मुम्बई ओटीएम 2024 में पार्टिसिपेशन में पहुंची राजस्थान की ओर से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
विभाग के उपनिदेशक नवल किशोर बसवाल के अनुसार 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस ट्रैवल फेयर में राजस्थान पर्यटन के उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ एवं सीमा यादव राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान राजस्थान से बीस से अधिक टूरिज्म और ट्रेड फेयर से जुड़े स्टेकहोल्डर्स भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

दलीप सिंह राठौड़, उप निदेशक पर्यटन, राजस्थान
राजस्थान पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण अवसर: दलीप सिंह राठौड़
राजस्थान पर्यटन इस मार्ट के माध्यम से अपनी नई पर्यटन नीतियों, पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, नए स्थलों और नवाचारों की जानकारी साझा करेगा। उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि ओटीएम 2025 राजस्थान पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की उपस्थिति को मजबूत किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि 2024 के अंत तक 20 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक राजस्थान घूमने पहुंचे थे जिससे राज्य की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में पता चलता है। गौरतलब है कि ओटीएम वैश्विक पर्यटन उद्योग के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाता है। इस आयोजन में पर्यटन स्थलों, टूर ऑपरेटर्स, एयरलाइंस, होटल चेन और यात्रा से जुड़े अन्य व्यवसायों की व्यापक भागीदारी रहती है।
ओटीएम में क्या रहेगा खासः
- पर्यटन उद्योग के नवीनतम ट्रेंड्स और नवाचारों की प्रस्तुति।
- विभिन्न देशों और राज्यों के पर्यटन प्रतिनिधियों से व्यापारिक संवाद ।
- पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का मंच, जो भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेगा।
- अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटन सेवा प्रदाताओं की भागीदारी।
पिछले वर्ष मुम्बई ओटीएम में राजस्थान को मिला था सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का अवॉर्ड
पिछले वर्ष फरवरी 2024 में राजस्थान टूरिज्म को ओटीएम मुम्बई में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार मिला था। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी ओटीएम में शामिल हुई थीं, उन्होंने ओटीएम में अपने संबोधन में कहा था कि राजस्थान अपने महलों, विरासत स्थलों, इंफ्रास्ट्रक्चर व इको-टूरिज्म के लिए दुनियाभर में विख्यात है। ओटीएम में पर्यटन विभाग की भागीदारी ने राजस्थान में विदेशी पेशेवरों के लिए पर्यटन विकास के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने कहा था कि ओटीएम एशिया में अग्रणी ट्रैवल ट्रेड शो है।