सफल रहा सांभर महोत्सव, 2 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे सांभर महोत्सव में

सफल रहा सांभर महोत्सव, 2 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे सांभर महोत्सव में

“सांभर महोत्सव 2025 में दो लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटक हुए शामिल”

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों और निर्देशन ने सांभर को बनाया पर्यटन का नया डेस्टिनेशन

जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों एवं निर्देशन से साकार सांभर महोत्सव 2025 में इस बार लगभग 2 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन ने सांभर को पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बना दिया है। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का यह उत्सव 24 जनवरी से 28 जनवरी (मंगलवार) तक चला।महोत्सव में आगन्तुक पर्यटकों को धार्मिक, सांस्कृतिक और रोमांचकारी पर्यटन के अनुभव हुए।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कला, संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का कहना है कि सांभर महोत्सव राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर लाने का एक अद्वितीय प्रयास है। इस विशिष्ट एवं अविस्मरणीय, मनमोहक लोक उत्सव ने निश्चित ही सांभर को पर्यटन के क्षेत्र के एक नये सितारे के रूप में उभरा है। जो कि पर्यटकों के लिए लम्बे समय तक अचंभे और आकर्षण केन्द्र बना रहेगा। सांभर महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया।

read also:जयपुर नगर निगम साधारण सभा में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जूतम-पैजार…!

प्री-वेडिंग शूट और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए भी लोकप्रिय हो रहा सांभर 

उपेंद्र सिंह शेखावत, पर्यटन उप निदेशक, जयपुर। (dusrikhabar)

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि “सांभर महोत्सव 2025” आज से 28 जनवरी तक सैलानियों और स्थानीय लोगों को सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांचक अनुभवों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सांभर, की साल्ट लेक अब प्री-वेडिंग शूट और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए भी लोकप्रिय हो रही है।

read also:सच में बढ़ रहा सचिन पायलट का कद?, ताे क्या गहलोत मार्गदर्शक की भूमिका में…!

झपोक, सांभर सॉल्ट कैंपस, देवयानी तीर्थ सरोवर और मेला ग्राउंड पर इस महोत्सव के दौरान कई भव्य आयोजन हुए। जिसमें पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुए।

ऐसे हुआ था सांभर फेस्टिवल का आगाज

पूर्व विधायक फुलेरा विधानसभा निर्मल कुमावत और अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर 24 जनवरी को “सांभर महोत्सव 2025” का विधिवत शुभारम्भ किया। जिसमें संध्या के समय देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव और महाआरती की गई। महोत्सव में सैलानी और स्थानीय लोग सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांच के अनुभवों से रूबरू हुए।

read also:किरोड़ीलाल बतौर मंत्री विधानसभा सेशन में शामिल नहीं होंगे: स्पीकर को चिट्ठी लिखकर मांगी अनुमति; दूसरे मंत्री देंगे उनके विभाग के सवालों के जवाब

उत्सव के आकर्षण

फेस्टिवल के दौरान राजस्थानी कला एवं शिल्प स्टॉल और फोटोग्राफी का प्रदर्शन हुआ। विभिन्न डिज़ाइन और रंगों की फैंसी पतंगें आकाश में उड़ाई गई।  पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जीप सफारी और एटीवी राइड्स जैसी रोमांचक गतिविधियां आयोजित हुई।प्रकृति प्रेमियों के लिए पक्षी अवलोकन और साल्ट लेक भ्रमण का अनुभव अद्वितीय रहा।

read also:उदयपुर में चरस तस्करी करने वाला गिरफ्तार: उत्तराखंड की पहाड़ियों से पकड़ा गया, नशा खरीदकर बेचता था

दीपोत्सव और महाआरती ने सांस्कृतिक संध्या को और खास बनाया। लोक कलाकारों की मनमोहक स्ट्रीट परफॉर्मेंस ने पर्यटकों को लुभाया। सांभर टाउन हेरिटेज वॉक, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं जैसी विशेष गतिविधियां आयोजित हुई। घुड़सवारी, ऊँट सवारी और ऊँट गाड़ी की सवारी ने भी पर्यटकों को खासा आकर्षित किया। सितारों का अवलोकन और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पर्यटकों को नमक प्रसंस्करण टूर ने भी लुभाया। 28 जनवरी मंगलवार को समारोह का समापन हुआ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com