JLF-2025 में वो कहानियां जो चर्चित रहीं, कैसे हुईं, सुनिए लेखकों की जुबानी..

JLF-2025 में वो कहानियां जो चर्चित रहीं, कैसे हुईं, सुनिए लेखकों की जुबानी..

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025: पुरस्कृत लेखकों और विचारकों के साथ मनाइये कहानियों का जश्न

30जनवरी से 3 फरवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन

जयपुर,(dusrikhabar.com)। 18वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, होटल क्लार्क्स आमेर में 30 जनवरी, 2025 से साहित्य और कला के केंद्र के रूप में जगमगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शब्दों का उत्सव मनाने की परंपरा और दुनिया भर के लिटरेचर फेस्टिवल्स के सिरमौर के रूप में विख्यात, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर सिद्ध करेगा कि आखिर क्यों यह फेस्टिवल लेखकों, बुद्धिजीवियों और दर्शकों को इतना प्रिय है। इस बार भी दुनिया भर की पुरस्कार विजेता हस्तियाँ इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी।

नोबेल और बुकर पुरस्कार से लेकर साहित्य अकादमी और पुलित्जर पुरस्कार की सूचियों के लेखक इस बार इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जो विचारों और कहानियों की दुनिया को बदल डालने वाली ताकत और ज्ञान का जश्न मनाने के लिए गुलाबी शहर जयपुर में इकट्ठे हो रहे हैं।

Read Also:India, China to resume Kailash Mansarovar yatra; operate direct flights

नोबेल पुरस्कार

साल 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता अभिजीत बनर्जी, अपनी नई किताब छौंक पर बातचीत करेंगे, जिस में भारतीय भोजन, संस्कृति और समाज का एक अद्भुत वर्णन है। इसी पुरस्कार की सह-विजेता एस्‍थर डुफ्लो, अपनी प्रसिद्ध पुस्तक पुअर इकोनॉमिक्स के बच्चों पर केंद्रित संस्करण पुअर इकोनॉमिक्स फॉर किड्स को प्रस्तुत करेंगी। रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन अमरत्व की खोज और उम्र बढ़ने के विज्ञान पर आधारित एक शानदार सत्र का हिस्सा होंगे। इसके अलावा एक विशेष लॉन्चिंग ईवेंट में कैलाश सत्यार्थी अपनी नई किताब दियासलाई के विमोचन में शामिल होंगे और इस सत्र की मेज़बानी वरिष्ठ साहित्यकार नमिता गोखले करेंगी।

Read Also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चौगान स्टेडियम और सचिवालय में फहराया तिरंगा…

बुकर पुरस्कार

2024 की अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता जेनी एर्पेनबेक और 2022 की विजेता गीतांजलि श्री जैसे साहित्यकार भी दर्शकों के बीच होंगे। उनके साथ माइकल हॉफमैन और चार्लोट वुड जैसे प्रतिष्ठित लेखक आधुनिक कहानी कहने की कला पर बात करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर फिक्की फ्लो ने हस्तशिल्प-हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न…
Read Also:

साहित्य अकादमी

भारतीय साहित्य की समृद्धि के प्रतीक के रूप में नमिता गोखले, शशि थरूर, सुधा मूर्ति और इतिहासकार अनिरुद्ध कनीसेट्टी जैसी लेखक भी महोत्सव में शामिल होंगे, जो भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कथाओं से हमारा परिचय कराएंगे।

Read Also:RCDF में प्रशासक-प्रबंध संचालक IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण…

पुलित्ज़र और बैली गिफर्ड

पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता बेंजामिन मोसर और नाथन थ्रॉल के अलावा बैली गिफर्ड पुरस्कार के फाइनलिस्ट जॉन वायंट, जीवनी से लेकर वैश्विक पत्रकारिता आदि विषयों पर चर्चा करते हुए नॉनफिक्शन विधाओं में कहानी कहने की कला पर विस्तार से बात करेंगे।

Read Also:जेके सीमेंट में गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

जेसीबी पुरस्कार और क्रॉसवर्ड पुरस्कार

महोत्सव में विलियम डेलरिंपल, पंकज मिश्रा और पल्लवी अय्यर जैसे पुरस्कार विजेता लेखक भी होंगे, जो रचनात्मकता और कथा के नए आयामों को खोज में लगातार सक्रिय हैं।

जयपुर साहित्य महोत्सव लंबे समय से साहित्य प्रेमियों का केन्द्र रहा है, जो वैश्विक और स्थानीय आवाज़ों को एक मंच पर लेकर आता है। ये आवाजें साहित्य प्रेमियों को प्रेरित करते हुए आपस में जोड़ती हैं और अच्छे साहित्यिक पाठकों के समक्ष चुनौती भी प्रस्तुत करती हैं। इस बार फिर हम से जुड़िये और हिस्सा बनिए कहानियों व चर्चाओं के उस जादू का, जो हमारी दुनिया के स्वर्णिम भविष्य को आकार देता है।

Read Also:PNB जयपुर में जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने फहराया तिरंगा…

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में क्यों आएँ

• साहित्यिक हस्तियों और बुद्धिजीवियों के प्रेरक सत्र: नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेताओं से लेकर पुलित्ज़र पुरस्कार विजेताओं के क्रांतिकारी विचारों और उनकी रचनात्मक यात्रा को जानें व अपने जीवन पथ के लिए सच्ची प्रेरणा हासिल करें और किताबों पर अपने प्रिय लेखकों के हस्ताक्षर लेने का सुनहरा मौक़ा भी आपके पास होगा!

• जीवंत सांस्कृतिक उत्सव: फेस्टिवल बाजार, नाइट मार्केट, और जयपुर म्यूजिक स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस सहित ख़ास सांस्कृतिक शामों का आनंद लें।

• नेटवर्किंग के अवसर: क्या आपका सपना किताब लिखना है? जयपुर बुकमार्क, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रकाशन सम्मेलन- जहां दुनियाभर के प्रमुख प्रकाशक मौजूद रहते हैं, यहाँ आपको प्रकाशकों से मिलने का अवसर मिल सकता है।

• बेहतरीन अनुभव: क्यूरेटेड इवेंट्स सहित बहुत से अन्य अनुभव आपका इंतजार कर रहे हैं। साथ ही फ्रेंड ऑफ द फेस्टिवल पैकेज लें और अपने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के सफ़र को यादगार बनाएँ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com