कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)।

दिनांक – 28 जनवरी 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी रहेगी रात्रि 07:35 तक तत्प्श्चात अमावस्या
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा रहेगा प्रातः 08:58 तक तत्प्श्चात उत्तराषाढ़ा
योग – वज्र रहेगा रात्रि 11:52 तक तत्प्श्चात सिद्धि
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 07:11
सूर्यास्त – 17:57
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

read also: PNB जयपुर में जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने फहराया तिरंगा…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज बुजुर्गों लोगों के साथ से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सकारात्मक विचारधारा और व्यवहारिक सोच के कारण आपको किसी भी निर्णय लेने में कठिनाई नहीं आएगी।

read also: जेके सीमेंट में गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

भाग्यांक 2

– वित्तीय कार्य सफल होंगे। व्यवसाय अनुशासित और सुचारू रूप से चलेगा। सही दिशा में कई गयी मेहनत आपको एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा।

भाग्यांक 3

– आफिस में काम जरूरत से ज्यादा रह सकता है। अगर कोई प्रोजेक्ट अधूरा रह जाये तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने से हल निकल सकता है।

भाग्यांक 4

– बिज़नेस प्रॉफिटेबल परिस्थिति मेला सकता है। अगर अपना कार्य किसी से बांटा तो वो फायदा उठा ले जाएगा। प्रॉपर्टी से लाभ होता दिख रहा है। सरकारी महकमे में कार्यरत लोग राजनीति से सावधान रहें।

read also: एक बार फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन में बनी सहमति

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– प्रॉपर्टी खरीदते और बचते समय दस्तावेजों की ठीक से जांच करा लें। आज अजनबियों से दूर रहें, नुकसान उठाना पड़ सकता है।

भाग्यांक 6

– आज आप पॉपुलर होने के साथ साथ आपके सम्पर्क भी बढ़ सकते हैं। माता पिता के आशीर्वाद से आप आज प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

read also:महाकुंभ में भीड़ बेकाबू, SDM की गाड़ी तोड़ी: बैरिकेडिंग गिराकर घुसे; मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज में हुजूम

भाग्यांक 7

– आफिस में हर कार्य मे सहयोग मिलेगा। टीम वर्क करना लाभकारी रहेगा।

भाग्यांक 8

– ईमानदारी से कार्य करें, लाभ होगा। अपना कोई आपको आज धोखह दे सकता है।

भाग्यांक 9

– व्यवसाय अच्छा रहेगा, कुछ नया सीखने को मिल सकता है। किसी जरूरतमंद की मदद करने से मन प्रसन्न रहेगा। सरकारी महकमे में कार्यरत लोग राजनीति से सावधान रहें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: ‘इस्लामी शरिया पर डटे रहेंगे मुसलमान, किसी कानून की नहीं करेंगे परवाह’, उत्तराखंड में UCC लागू होने पर बोले मौलाना महमूद मदनी

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com