आईफा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित, जयपुर मेजबानी को तैयार:दिया कुमारी

आईफा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित, जयपुर मेजबानी को तैयार:दिया कुमारी

शुक्रवार शाम मुम्बई के होटल ग्रान्ड हयात में आईफा-25 की कर्टन रेजर प्रेसवार्ता

आईफा की मेजबानी के लिए तैयार है जयपुर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

कर्टन रेजन पीसी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, आईफा के एन्ड्रे टिमनिस, विराफ सरकारी व सब्बास जोसेफ सहित शाहरूख खान, कार्तिक आर्यन व नोरा फातेही रहीं मौजूद

विजय श्रीवास्तव,

मुम्बई,(dusrikhabar.com)। मुम्बई स्थित होटल ग्रान्ड हयात में शुक्रवार शाम आईफा-25 कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, आईफा के एन्ड्रे टिमनिस, विराफ सरकारी व सब्बास जोसेफ सहित शाहरूख खान, कार्तिक आर्यन व नोरा फातेही उपस्थित रहीं।

आईफा को जयपुर में ले जाएंगे सफलता की ऊंचाइयों पर

प्रेसवार्ता के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा की मेजबानी के लिए राजस्थान पूरी तरह से तैयार है, जयपुर में इस तरह का वैश्विक आयोजन होने पर पूरे राजस्थान को गर्व व खुशी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईफा के स्टेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के ध्यान में रखते हुए राजस्थान पर्यटन में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आईफा का यह आयोजन राजस्थान की पर्यटन धरोहर और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का एक बेहतरीन अवसर होगा। हम इस आयोजन को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

आईफा पीसी में अभिनेता कार्तिक आर्यन, (dusrikhabar.com)

आईफा का सिल्वर जुुबली एडिशन जयपुर में 8-9 मार्च को

कर्टन रेजर कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस बार जयपुर में आईफा के सिल्वर जुुबली एडिशन का आयोजन 8-9 मार्च को किया जाएगा। इस सिल्वर जुबली एडिशन को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। इस अवसर पर शाहरूख ने कहा कि वह जयपुरवासियों से मिलने नौ मार्च को जयपुर पहुंचेगे। पीसी में दौरान आईफा के पच्चीस बरस के सफर को ऑडियो विजुअल प्रजेन्टेशन के रूप में दिखाया।

आईफा की पीसी में नोरा फातेही,(dusrikhabar.com)

आईफा के लिए राजस्थान से बेहतर जगह नहीं: शाहरुख खान

प्रेसवार्ता के दौरान, किंग खान शाहरुख खान ने कहा, “भारत में आईफा के आयोजन के लिए जयपुर से बेहतर कोई शहर नहीं हो सकता। राजस्थान बसता है सबके दिलों में।” वहीं, कार्तिक आर्यन ने कहा, “जयपुर में होने जा रहा आयोजन शानदार होगा।” नोरा फतेही ने भी जयपुर की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा, “जयपुर बहुत खूबसूरत शहर है।” 

आईफा के को-फाउंडर एंड्रे टिमनिस ने राजस्थान पर्यटन टीम की तारीफ करते हुए कहा, “आईफा के विदेशों में कई आयोजन हुए हैं, लेकिन राजस्थान पर्यटन टीम का कोई सानी नहीं है। राजस्थान पर्यटन की टीम बेहद उत्कृष्ट है।”

आईफा की पीसी में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन के साथ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी(dusrikhabar.com)

आईफा के लिए शाहरुख ने सिखाए कार्तिक आर्यन को पर्यटन के गुर…

आईफा के सिल्वर जुबली एडिशन को कार्तिक आर्यन होस्ट करते नजर आएंगे। कार्तिक को शाहरुख खान ने राजस्थान के मंच पर होस्टिंग के गुर सिखाए। शाहरुख ने कार्तिक से कहा राजस्थान परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर के साथ साथ लोगों के स्वागत सत्कार में विश्वास करता है इसलिए आईफा की शुरुआत में पधारो म्हारे आईफा से करने के बाद पधारो म्हारे राजस्थान और खम्माघणी राजस्थान से लोगों को स्वागत और इस्तकबाल से आयोजन की शुरुआत करनी होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com