लैंड बैंक विस्तार-भूमि अधिग्रहण पर प्रमुख सचिव वैभव गालरिया की समीक्षा बैठक

लैंड बैंक विस्तार-भूमि अधिग्रहण पर प्रमुख सचिव वैभव गालरिया की समीक्षा बैठक

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक

भूमि अधिग्रहण एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों  को लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश

भूमि अधिग्रहण के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को पहुंचाएं लाभ

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में गालरिया ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लैंड बैंक का विस्तार व भूमि अधिग्रहण के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाएं। उन्होंने राजस्थान आवासन मंडल कि इंदिरा गांधी नगर विस्तार योजना के नामांकन प्रक्रिया तथा ज़मीन के बदले ज़मीन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

इसके साथ ही उन्होंने जेडीए कि प्रगतिरत योजनाओं कि समीक्षा की उन्होंने कहा की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर बनाना नगरीय विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहर के अत्याधिक यातायात वाले इलाक़ों को चिन्हित कर वहां यातायात को सुगम बनाने के लिए प्लान तैयार करें इसी कड़ी में उन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप खातीपुरा रोड को चौड़ा किया जिस से कि वहां आमजन का आवागमन सुगम हो।

प्रमुख सचिव की बैठक में जेडीए आयुक्त आनंदी, आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, उप शासन सचिव यूडीएच राकेश गुप्ता , मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com