23 देशों के 30 प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल ने दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट…

23 देशों के 30 प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल ने दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट…

भारत और प्रवासियों के बीच सेतु का काम कर रहा है भारत को जानिए कार्यक्रम- दिया कुमारी

प्रवासी भारतीय युवा सिटी पैलेस व आमेर का किला देख हुए अभिभूत

शनिवार को जयपुर के सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।

विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम – भारत को जानिए कार्यक्रम के तहत राजस्थान पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

जयपुर,(dusrikhabar.com)। शनिवार को जयपुर के सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। (A delegation of 30 NRIs from 23 countries paid a courtesy visit to Kumari…)

प्रवासी भारतीयों के दल ने दिया कुमारी से मुलाकात की

गौरतलब है कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए भारत को जानिए नामक एक अभियान चलाया जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत को जानिए क्विज़ कार्यक्रम के विजेताओं का दल था। सिटी पैलेस में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि राजस्थान ने भारत को जानिए कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पहल के माध्यम से भारत और प्रवासियों के बीच गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध स्थापित होंगे साथ यह युवा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व आतिथ्य को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

भारत को जानिए कार्यक्रम प्रवासियों व भारत के बीच सेतु का काम कर रहा: दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को इस अभियान के तहत भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ आधुनिक भारत की प्रगति से भी परिचित कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी समझ विकसित करने और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत को जानिए कार्यक्रम प्रवासियों व भारत के बीच सेतु का काम कर रहा है।

राजस्थान की अतुलनीय मेहमाननवाजी

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत, ईरान, नाइजीरिया, न्यूज़ीलैंड, भूटान, डेनमार्क, फ़िनलैंड, जर्मनी, और कज़ाकिस्तान आदि देशों से आए प्रवासी भारतीय युवाओं ने राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थलों का दौरा किया। जयपुर के आमेर का किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल को देखकर भारतीय मूल के विदेशी युवा अभिभूत हो गए।

शेखावत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय ग्रामीण जीवन का भी अनुभव करवाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान की अतुलनीय मेहमाननवाजी, सांस्कृतिक धरोहर और प्रगति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com