जयपुर-दिल्ली मार्ग पर टोल फिर महंगा, 35 रुपए अधिक लगेंगे गुरुग्राम तक

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर टोल फिर महंगा, 35 रुपए अधिक लगेंगे गुरुग्राम तक

जयपुर से दिल्ली का सड़क मार्ग से सफर और महंगा

18 जनवरी से 35 रुपए अधिक टोल देना होगा कार चालकों को

हाइवे की सड़क के रेनोवेशन के बाद NHAI ने बढ़ाई टोल दरें

विजय श्रीवास्तव, 
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर से दिल्ली जाने वाले कार चालकों और ड्राइवरों को अब जयपुर से गुरुग्राम तक का सफर और महंगा पड़ने वाला है। नेशनल हाईव अथॉरिटी आफ इंडिया ने सड़क के मरम्मतीकरण के कार्य के बाद जयपुर-दिल्ली पुराने हाइवे पर टोल की दरों में 35 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। 18 जनवरी की रात 12 बजे से इस नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की दरें बढ़ जाएंगी। 

NHAI की नई दरों के अनुसार दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर नई दरों से टोल वसूला जाएगा। कार चालक को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 की जगह 75 रुपए, मनोहरपुर टोल पर 80 की जगह 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल पर 20 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 170 रुपए की जगह 190 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। 

जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक सड़क सुधारीकरण का कार्य 

जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से जयपुर दिल्ली पुराने वाले हाइवे पर जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक NHAI ने लगभग 155 किलोमीटर के दायरे में सड़क के सुधारीकरण का कार्य किया है। NHAI ने 18 दिसम्बर से नई टोल दरें लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन किसी कारणवश यह मुमकिन नहीं हो पाया अब एक महीने बाद NHAI ने नई दरें लागू करने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सभी चौपहिया वाहनों को नई बढ़ी हुई दरों से इस मार्ग पर टोल टैक्स चुकाना होगा। इससे सभी वाहनों को पहले से तय टोल से अधिक तय चुकाना होगा। 
आपको बता दें कि टोल टैक्स पर टोल दरें खर्च और रखरखाव के अनुसार समय समय पर बढ़ता है। बढ़ी हुई टोल की दरें NHAI की तरफ से तय की जाती हैं। उसके बाद टोल बूथ पर कार्यरत कंपनी नई दरों के हिसाब से वसूली करती है। 
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com