85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में जाएंगे विधानसभाध्यक्ष देवनानी, आज पहुंचे सांवलिया सेठ

85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में जाएंगे विधानसभाध्यक्ष देवनानी, आज पहुंचे सांवलिया सेठ

विधान सभा स्‍पीकर वासुदेव देवनानी जाएंगे पटना 

85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में देवनानी करेंगे राजस्‍थान का प्रतिनिधित्‍व 

संवैधानिक मूल्‍यों को सशक्‍त बनाने में संसद एवं राज्‍य विधान मण्‍डलों के योगदान विषय पर देंगे सम्‍बोधन

आज विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किए चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सांवलिया सेठ से प्रदेश में खुशहाली की कामना की

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को पटना जाएंगे। देवनानी बिहार विधान सभा, पटना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में राजस्‍थान का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर देवनानी करेंगे संबोधित

विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संवैधानिक मूल्‍यों को सशक्‍त बनाये रखने में संसद एवं राज्‍य विधानमण्डलों के योगदान विषय पर विधानमण्‍डलों के प्रतिनिधिगण को सम्‍बोधित करेंगे। देवनानी पटना में सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद नालंदा, बोधगया और गया भी जाएंगे। देवनानी बोधगया में महाबोधी मंदिर और गया में विष्‍णुपाद मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। देवनानी का बुधवार रात्रि को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने शुक्रवार को किये सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन किए‌। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और राजभोग आरती में शामिल हुए, देवनानी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

कलेक्टर आलोक रंजन ने की विधानसभाध्यक्ष की अगवानी

विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर के भवन की अनूठी शिल्प कला और भवन की भव्यता का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सांवलिया सेठ मंदिर पवित्र तीर्थ स्थल है। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और जिले के अधिकारीगणों ने देवनानी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और अगवानी की। मंदिर पहुँचने पर मंदिर मण्‍डल कार्यकारिणी ने भी वासुदेव देवनानी का स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर अभिनन्‍दन किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com