सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न

सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं शैक्षिक सम्मेलन में

ऐसे आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में नये विचारों,योजना और नवाचारों को प्रोत्साहित करते है: दिया कुमारी

विजय श्रीवास्तव।

सीकर,(dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 2025 सीकर जिले के बाबा खीवादास पीजी महाविद्यालय सांगलिया में आयोजित हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शामिल होकर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

शिक्षकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में नये विचारों,योजना और नवाचारों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर द्वारा किये जा रहे इस आयोजन के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलने का अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि खींवादासजी महाराज ने हमेशा मानव एवं जीव सेवा को प्राथमिकता देते हुए समाज को जागरूक किया तथा शिक्षित एवं सशक्त समाज पर बल दिया।

भारतीय संस्कृति गुरु त्रिदेव के समान

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक संघ अंबेडकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य निरंतर कर रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर ने हमेशा शिक्षित समाज की कल्पना की थी तथा उनके आदर्श आज भी अनुकरणीय हैं। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सम्मान में सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने की पहल की है।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य विद्यार्थी को शिखर तक ले जाना होता है। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को त्रिदेव के समान माना गया है। उन्होंने शिक्षक संघ की सभी समस्याओं एवं मांगों को यथासंभव पूरा करने की बात कही।

इससे पूर्व उन्होंने सांगलिया में बाबा खींवादास जी महाराज की धूनी पर जाकर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर पीठाधीश श्री श्री 108 ओम दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार सहित कई राजनेता रहे मौजूद

इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, रत्ती लाल बैरवा, दांतारामगढ़ विधायक प्रत्याशी गाजानंद कुमावत, शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश, शिक्षसंघ महामंत्री नेमाराम,हनुमान, सरपंच मनोहरी देवी, सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर संत ओमदास जी महाराज, शिक्षा विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक बजरंग लाल स्वामी, धोद सीबीईओ सीताराम खारिया सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आए शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com