प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी, तेज हवाओं ने गिराया पारा, शीतलहर का अलर्ट
जिलों के कलेक्टर्स ने छोटे बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई
अचानक सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, बारां, फतेहपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में पारा लुढ़का
मौसम विभाग ने जताई प्रदेश में 11 जनवरी से बारिश होने की संभावना
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में पिछले दो दिनों से एक बार फिर सर्द हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं धुंध और कोहरे का असर भी नजर आने लगा है। प्रदेाश में बढ़ी ठंड के कारण जयपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर्स ने छोटे बच्चों की छुट्टियां और आगे बढ़ा दी हैं। हर जिले में सर्दी के अनुसार कलेक्टरर्स ने अपने अपने जिलों में आदेश जारी कर 7 जनवरी से खुल रहे स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए अवकाश और बढ़ा दिया है। जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश बढ़ाया गया है।
25 दिसम्बर से 6 जनवरी तक था स्कूलों में अवकाश, कलेक्टर ने बढ़ाया
गौरतलब है कि 25 जनवरी से 6 जनवरी तक शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश चल रहे थे। अब सर्दी बढ़ने के कारण स्कूलों में छोटे बच्चों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। जयपुर सहित करीब 21 जिलों में छोटे बच्चों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। इधरजयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा, अलवर, चित्तौड़गढ़, बारां और फतेहपुर में पारे में 5 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
जयपुर में कलेक्टर ने बढ़ाया अवकाश, जिला शिक्षाधिकारी ने अनुपालना
शीतलहर एवं बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत 7 जनवरी एवं 8 जनवरी 2025 तक जयपुर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा एक से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 7 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक पर अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
11 जनवरी के बाद बारिश की संभावना
प्रदेश में कहीं कहीं बारिश होने से मावठ का असर भी दिखाई दे रहा है वहीं कुछ जिलों में घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात की बात करें तो सड़क और रेल मार्ग के साथ-साथ हवाई मार्ग भी बाधित हो रहा है जिसके कारण बसें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली और आसपास के एयरपोर्ट की उड़ानें भी डायवर्ट होकर जयपुर उतारी जा रही हैं।
3 दिन शीतलहर का असर रहेगा
मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर कहा है कि प्रदेश में आगामी 3 दिन सर्द हवा का असर रहेगा। इस कारण धूप निकलने को बावजूद बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में उत्तरी हवा के प्रभाव के कारण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो शहरों में इन दिनों अधिकतम तापमान औसत से नीचे, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
न थकेंगे न रुकेंगे क्योंकि पत्रकार के लिए सबसे बड़ी चीज है- कलम । जो न रुकनी चाहिए, न झुकनी चाहिए, न अटकनी चाहिए और न ही भटकनी चाहिए ।
दूसरी खबर न्यूज प्लेटफॉर्म पर हमारी कोशिश होगी कि हम आपको वो भी बताएं जो लोग खबरों की दौड़ में भूल जाते हैं यानि दूसरा पहलू और सामाजिक सरोकार। हमारी इस वेबसाइट पर आपको हर वो खबर मिलेगी जो आपके लिए जरूरी है। हमारी वेबसाइट पर आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित रहेंगे जो हमारा मार्गदर्शन भी करेंगे।
हमारे इस प्लेटफार्म पर अपके सामने पेश की जाएं तथा किसी भी प्रकार की कॉन्ट्रवर्सी न हो इसके लिए हमारी टीम पूरी कोशिश करेगी। आपका साथ हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम कहते ही नहीं करेंगे भी वही जो आपके और समाज के हित में होगा, बस आप लोगों से सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा।