कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 5 जनवरी 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी रहेगी रात्रि 08:15 तक तत्प्श्चात सप्तमी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रहेगा रात्रि 08:18 तक तत्प्श्चात उत्तरभाद्रपद
योग – व्यतिपात रहेगा दोपहर 07:32 तक तत्प्श्चात वरीयान
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 07:15
सूर्यास्त – 17:39
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – स्कंद षष्ठी
read also: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम एवं बेहतर बनाने के लिए जायजा!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज आप अपने लुक्स के ऊपर ध्यान देंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। आप किसी इंटरव्यू आदि में सफलता हासिल करेंगे जिसकी वजह से तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
भाग्यांक 2
– आत्मविश्वास और मनोबल अच्छा रहेगा और व्यापार और मेहमानों का साथ रहेगा। धन लाभ के होता दिख रहा है। टार्गेट्स पूरा करने का दबाव बना रहेगा। सोचे हुए कार्य बनेंगे। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतेंगे, तो बेहतर होगा।
read also: दुग्ध संघ करेंगे सहकार में सहयोग और श्वेत क्रान्ति 2.0 अभियान की शुरुआत…
भाग्यांक 3
– आज भाग्य का साथ दे रहा है। कार्य को रचनात्मक तरीके से करने से मन प्रसन्न रहेगा। देव कृपा से लंबे समय से चली आ रही बीमारी समाप्त हो सकती है। परिवार का आपको सहयोग बना रहेगा। अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
भाग्यांक 4
– किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लांनिंग कर सकते हैं। व्यापार और नौकरी को लेकर यात्राएं काफी करनी पड़ सकती हैं। राजकीय कार्य संपन्न होंगे। आंख मूदकर किसी पर भरोसा न करें, अन्यथा आपके साथ विश्वासघात हो सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: कांग्रेस और AAP में बढ़ेगी तल्खी! अजय माकन बोले- केजरीवाल पर कल करूंगा खुलासा
भाग्यांक 5
– आज आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी जिसकी वजह से प्रसन्न और हल्का महसूस करेंगे। जमीन जायदाद के फैसले लेने से पहले करीबी मित्रों और परिवार के सदस्यों से सलाह लेना ठीक रहेगा। किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें। पति पत्नी में अगर तनाव की स्थिति पैदा हो तो उसे शांति से बात करके सुलझाना श्रेस्कर रहेगा।
भाग्यांक 6
– आर्थिक कष्ट रह सकता है। व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद न करें। दांत में समस्या हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। शेयर मार्केट से या प्रोपर्टी से लाभ हो सकता है। आय के नए स्रोत मिलेंगें।
भाग्यांक 7
– मिश्रित फलकारी दिन रहेगा। साझेदारी में काम करना शुभ रहेगा । परिवार या मित्रों के साटन समय अच्छा बीतेगा। निवेश पर ध्यान देंगे।
भाग्यांक 8
– रोजगार के नए विकल्प सामने आयेंगें। आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने सभी कार्य निपटा लेंगे। विवाद व व्यर्थ की कहासुनी से बचें। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। आप उनके स्वागत- सत्कार में व्यस्त रहेंगे।
भाग्यांक 9
– व्यापार में लिया गया गलत निर्णय आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकता है। संतान की शिक्षा व करियर पर बड़ा निवेश हो सकता है। किसी जरूरतमंद रिश्तेदार की मदद करते दिकन रहें हैं आप।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
“content courtesy Oneworldnews.com”