प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम एवं बेहतर बनाने के लिए जायजा!

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम एवं बेहतर बनाने के लिए जायजा!

प्रमुख सचिव से लेकर सीएमएचओ ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

जयपुर, (dusrikhabar.com)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम एवं बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर नवाचार कर रहा है। नवाचार के तहत सीधा संवाद के माध्यम से चिकित्सा संस्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को प्रदेशभर में तीसरे सीधे संवाद का आयोजन कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। विभाग की प्रमुख शासन सचिव से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांव—ढाणी तक स्वास्थ्य केंद्रों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य सेवाओं का वीडियो कॉल के माध्यम से हाल जाना और आवश्यक दिशा—निर्देश भी दिए।

Read Also:Salman Khan Gives A Huge Shoutout To Junaid Khan And Khushi Kapoor Starrer Loveyapa’s First Song

वीडियो कॉल कर चिकित्सा संस्थानों का जायजा

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अलवर जिले के उमरैण, भरतपुर के भुसावर, बीकानेर के पांचू सहित अन्य स्थानों पर वीडियो कॉल कर चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीसीएमओ, चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत चिकित्सकों, सुपरवाइजर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया। संवाद के दौरान राठौड़ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि मानकों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Read Also:मुख्यमंत्री ने किया सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की भविष्य की योजनाओं पर मंथन…

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का प्रभावी रूप से आयोजन

प्रमुख शासन सचिव ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का प्रभावी रूप से आयोजन सुनिश्चित करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों की इन शिविरों में जांच एवं स्क्रीनिंग की जाए, ताकि आमजन को रोग की स्थिति गंभीर होने से पूर्व ही आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाकर राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों में कैंसर व टीबी स्क्रीनिंग सहित अन्य जांचों पर फोकस किया जाए। प्रभावी स्क्रीनिंग होने से से स्वास्थ्य मानकों को बेहतर करने में मदद मिलेगी। साथ ही, आमजन स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरूक हो सकेंगे।

Read Also:कोटा से हुआ ‘‘सुपोषित मां’’ अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ

आयुष्मान आरोग्य मंदिर

राठौड़ ने सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रिवेंटिव एवं प्रमोटिव गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों को मिले। अस्पताल में उपलब्ध सभी संसाधनों, जांच मशीनों आदि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने तेज सर्दी को देखते हुए रामाश्रय वार्डों में वृद्धजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। संवाद के दौरान चिकित्सा संस्थानों में आए रोगियों से भी संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया। रोगियों एवं परिजनों से बताया कि राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से सुगमता से उपचार मिल रहा है।

Read Also:उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज पर 800 करोड़ की डील को लेकर आयकर की रेड…

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक भारती दीक्षित, निदेशक आईईसी शाहीन अली खान, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर सहित राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीडियो कॉल कर प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक डॉ सुनील सिंह ने सीधा संवाद कर रामाश्रय वार्ड के संचालन की स्थिति की जांची।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com