
जानिए क्या है जयपुर परवाह (केयर) अभियान?
राष्ट्रीय सुरक्षा माह के तहत जयपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल
जयपुर परवाह अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए हो रहे कई आयोजन
आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने में अहम भूमिका निभा रहा जयपुर परवाह (केयर) अभियान
जयपुर(dusrikhabar.com)। यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने एवं जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरुक करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रशासन द्वारा जयपुर परवाह (केयर) अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है।
Read Also:Salman Khan Gives A Huge Shoutout To Junaid Khan And Khushi Kapoor Starrer Loveyapa’s First Song
यातायात नियमों का उल्लंघन, वाहन चालकों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जा रही है।
Read Also: कोटा से हुआ ‘‘सुपोषित मां’’ अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए गुरुवार को जयपुर परवाह (केयर) अभियान का आगाज किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर परवाह के पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुंतल विश्नोई, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।