
उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज पर 800 करोड़ की डील को लेकर आयकर की रेड…
फिजिक्सवालाज के साथ हुई 800 करोड़ की डील पर नजर
गुरुवार सुबह करीब छह बजे जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज सहित देशभर के कई केंद्रों पर अलग-अलग टीमों ने की रेड
हाल ही में जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में बच्चों की बेहोशी को लेकर सुर्खियों में आया था उत्कर्ष कोचिंग
जल्द ही थी उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज की IPO लाने की तैयारी
जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में कोचिंग क्लासेज के किंग कहे जाने वाले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के देशभर में ज्यादातर सेंटर्स पर आयकर विभाग द्वारा एक साथ छापेमारी की गई। सुबह 6 बजे इनकम टैक्स की टीमों ने एकसाथ जयपुर,जोधपुर के 16सेंटर्स पर, इंदौर और प्रयागराज में एक साथ रेड डाली।
आपको बता दें कि उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की हाल ही में हुई फिजिक्सवालाज के साथ 800 करोड़ की डील के चलते यह कार्रवाई हुई है। विभाग को यह जानकारी मिली थी कि इस डील में बड़ी अघोषित राशि का लेन देन डील में हुआ है। आयकर विभाग के इंवेस्टिगेशन विंग की ज्वॉइंट डॉयरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार, उत्कर्ष कोचिंग समूह के डायरेक्टर निर्मल गहलोत के जोधपुर में उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले और संस्थान के बासनी मंडी स्थित मुख्यालय पर कार्रवाई की गई। यहां क्लासेज से बच्चों को बाहर निकालकर ऑफिस में रखे तमाम दस्तावेज आयकर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिए।
गौरतलब है कि उत्कर्ष समूह से जुड़े अन्य लोगों और व्यावसायियों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। इनमें कम्प्यूटर हार्डवेयर सप्लाई करने वाले हरी एंटरप्राइजेज, प्रिंटिंग का काम करने वाले जैन समूह, उत्कर्ष के अकाउंटिंग विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले बड़े कारोबारियों पर भी आयकर विभाग की पहले ही नजर थी।
जानकार सूत्रों के अनुसार उत्कर्ष समूह जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा था। साथ ही प्रॉपर्टी के बड़े सौदे समूह के मालिकों ने इन दिनों में किए हैं ऐसी सूचना भी आयकर विभाग को मिली है जिसके चलते समूह और उनसे जुड़े लोगों पर एक साथ आयकर विभाग ने रेड डाली है।
हाल ही में जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर बच्चों की बेहोशी को लेकर भी सुर्खियों में रहा था,...पढ़िए पूरी खबर….