RAS मेन्स परीक्षा-2023 में 2168 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन…

RAS मेन्स परीक्षा-2023 में 2168 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन…

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RAS मेन्स परीक्षा 2023 का परिणाम

परीक्षा में चयनित हुए 2168 अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

इस परीक्षा के तहत 972 पदों पर होनी है भर्ती  

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार को देर शाम RAS मेन्स परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 2168 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन हुआ है। इस परीक्षा में कुल 972 पदों पर भर्ती होनी है।

गौरतलब है कि आरएएस मेन्स परीक्षा 20-21  जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी, परीक्षा में 19,348 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया इनमें से 16000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आज जारी परिणाम के अनुसार 2168 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर इंटरव्यू में अपना स्थान बनाया है। इनमें सामान्य EWS और ओबीसी जनरल कैटेगिरी की कटऑफ 262 रही है। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा के शामिल हुए दो अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीलबंद रखा गया है। वहीं तीन अभ्यर्थियों के परिणाम प्रशासनिक कारणों से फिलहाल रोके गए हैं वहीं कैटेगिरी बदलने के कारण 20 अभ्यर्थियों का परिणाम रद्द कर दिया गया है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com