
राजस्थान पर्यटन नई ऊंचाइयों पर, 20करोड़ पर्यटक, IIFA की तैयारी…
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के मार्ग दर्शन में पर्यटन सचिव रवि जैन के निर्देशन में पर्यटन विभाग को मिले नए आयाम
राजस्थान में पर्यटकों की हुई रिकॉर्ड आवक, पर्यटकों का आंकड़ा पहुंचा 20 करोड़ से ऊपर
आयुक्त, विजयपाल सिंह की सक्रियता से पर्यटन बना रहा रिकॉर्ड
अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा की दौड़ धूप लाई रंग, पर्यटन को मिले कई पुरस्कार
सोशल मीडिया टीम ने किया जबरदस्त प्रमोशन, उप निदेशक दलीप सिंह राठौड़ सोशल मीडिया पर रहे लगातार सक्रिय
सोशल मीडिया पर यू- ट्यूबर्स,इंफ्लूएंसर्स, न्यूज वेबसाइट्स पर छाया रहा राजस्थान पर्यटन विभाग, देशी-विदेशी पर्यटकों ने सराहा सोशल मीडिया को
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर,(dusrikhabar.com)। यूं तो राजस्थान के लिए नया साल कई मायनों में महत्वपूर्ण है। लेकिन राजस्थान पर्यटन में नया साल नई उमंग और ताजगी लेकर आया है। पर्यटन विभाग ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए पर्यटकों की आवक में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। 2024 में राजस्थान की धरा पर 20 करोड़ से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने पहुंचकर यहां की सादगी, आवभगत, स्वागत-सत्कार और पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाया। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के पर्यटन के प्रति विशेष लगाव के चलते पर्यटन में कई सारे नवाचार हुए। बजट प्रस्ताव में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन के लिए 5000 करोड़ के प्रावधान किए जिसके चलते राजस्थान पर्यटन में प्रचार-प्रसार, पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार के साथ साथ धार्मिक पर्यटन को भी प्रमोट किया जा रहा है।


नई पर्यटन नीति से प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश
पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन के निर्देशन में आयुक्त विजय पाल सिंह के सानिध्य में विभाग में कई क्षेत्रों में नवाचारों की शुरुआत हुई। राजस्थान में नवीन पर्यटन नीति लागू कर प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। हाल ही में हुए राइजिंग राजस्थान समिट में 96,967 करोड़ के एमओयू किए गए जिससे 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन को साकार करने में राजस्थान पर्यटन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है। राजस्थान में हुए एमओयू के तहत विभाग को विभिन्न ईकाइयों जैसे होटल, रिसॉर्ट, मनोरंजन पार्क, साहसिक पर्यटन, फिल्म सिटी, ईको-टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, हेरिटेज संरक्षण, वेलनेस रिसॉर्ट और संग्रहालय जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रस्ताव मिले हैं।
पर्यटन की रोजगारोन्मुखी सोच
इनमें राजस्थान के पर्यटन और पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों के साथ-साथ लोक कलाकारों के लिए खास अवसर बनाए गए हैं। राजस्थान से जुड़े ट्यूरिष्ट गाइड के लिए जहां ट्रेनिंग प्रोग्रामों का आयोजन कर रोजगार के रास्ते विभाग बनाने की राह पर है वहीं राजस्थान की कला और संस्कृति को देश विदेश तक ले जाने वाले लोक कलाकारों की आजीविका के लिए भी कल्चरल डायरीज जैसे आयोजन कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर Cultural Diaries लोक कला एवं – संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का द्विपाक्षिक आयोजन दिनांक 15 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ किया गया है।

IIFA से राजस्थान को मिलेगी नई वैश्विक पहचान
जयपुर में विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन इसलिए भी खास है कि दुनिया क विभिन्न देशों में आईफा का आयोजन हो चुका है, जबकि भारत में मुम्बई के बाद जयपुर में यह आयोजन होगा, आईफा का यह सिल्वर जुबली कार्यक्रम जयपुर में होना न केवल प्रदेश में इंटरनेशनल फिल्म टूरिज्म को खासा प्रमोट करने में सहायक साबित होगा। श्री जैन का मानना है कि मार्च- 2025 में जयपुर में आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड्स से राज्य की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत होगी। यह आयोजन न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य की कला-संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर एक अलग आयाम के साथ प्रस्तुत करेगा।

राजस्थान पर्यटन की उपलब्धियां
- प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सांवलिया सेठ मंदिर के लेजर वाटर शो का लोकार्पण एवं केशोरायपाटन, बूंदी व करणी माता मंदिर, देशनोक के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
- राज्य में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 05-07 मई, 2024 को जयपुर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जी.आई.टी.बी.) का आयोजन किया गया, जिसमें 52 देशों के 242 फॉरेन टूर ऑपरेटरों (एफ.टी.ओस) एवं देशभर से लगभग 300 विक्रेताओं द्वारा भाग लिया गया।
- राज्य में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13-15 सितम्बर, 2024 को जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (RDTM) का आयोजन गया। इसमें 650 टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों द्वारा भागीदारी की एवं राज्य की 600 से अधिक संपत्तियों, ट्रैवल एजेंसियों और अनुभवों को प्रदर्शित किया गया। 13500 से अधिक बी2बी बैठकें आयोजित की गईं।
- आईफा (IIFA) का आयोजन विभाग द्वारा 7-9 मार्च, 2025 को जयपुर में प्रतिष्ठित आईफा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
- राजधानी दिल्ली में राजस्थानी भोजन कियोस्क का संचालन नई दिल्ली सेंट्रल विस्टा पर राजस्थानी भोजन कियोस्क स्थापित किया गया है, जहां पर्यटकों को शुद्ध राजस्थानी पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
- नाहरगढ़ पडाव रेस्टोरेंट, जयपुर पर दूरबीन सुविधा पडाव से जयपुर के मनमोहक दृश्यों के अनुभव के लिए, पडाव रेस्तरां में दूरबीन की सुविधा शुरू की है ।
राजस्थान पर्यटन को इस वर्ष राष्ट्रीय और अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर मिले अवॉर्ड
- ट्रेवल लीजर द्वारा “बेस्ट डोमेस्टिक स्टेट” अवार्ड
- कोन्डेनास्ट ट्रेवलर द्वारा “फेवरेट इण्डियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स” अवार्ड
- कोन्डेनास्ट ट्रेवलर द्वारा “फेवरेट लेजर डेस्टीनेशन इन इझिडया” अवार्ड
- 10 फरवरी, 2024 को OTM मुम्बई में “बेस्ट डेकोरेशन एण्ड डिजाइन” अवार्ड
- प्राइम टाइम अवार्ड, 2024 में “क्रिएटीविटी” अवार्ड
- Gujrat Travel Fair Expo, Ahemdabad में 19 जुलाई, 2024 को Best Heritage Destination Award.
- Gujrat Travel Fair Expo, Ahemdabad में 19 जुलाई, 2024 को RTDC Castle Jhoomar Baori, Sawai Madhopur को Best Wild Life Hotel Award.
- IITM, Bengaluru में 27 जुलाई, 2024 को Pilgrimage Destination of the Year Award.
- 39th IATO Annual Convention – 2024, Bhopal (M.P.) में 31 अगस्त, 2024 को
- Best Digital Marketing by State Award
- ट्रेवल एवं टूरिज्म फेयर पटना में 22-23 अक्टूबर, 2024 को The Most Promising Wedding Destination Award.

राजस्थान पर्यटन के इन अहम निर्णयों से मिलेगा रोजगार और कलाकारों को संबल
- मुख्यमंत्री पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम आगामी 2 वर्षों में 20 हजार युवाओं एवं लोक कलाकारों को Guide/Hospitality/पारम्परिक कला सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाकर रोजगार योग्य बनाने की तैयारी है।
- साथ ही कल्चरल डायरीज जैसे पाक्षिक आयोजनों से कलाकारों की न सिर्फ कला का प्रदर्शन होगा बल्कि उनके परिवारों को आर्थिक संबल भी मिलेगा।
- जवाहर कला केन्द्र द्वारा 261 तथा Intangible Cultural Heritage Promotion (ICH) प्रोजेक्ट अन्तर्गत 214 हस्तशिल्पियों एवं लोक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
- राज्य होटल प्रबंधन संस्थानों / फूड कला संस्थानों द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 649 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- हस्तशिल्पियों एवं कलाकारों कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रविन्द्र मंच, JKK, RKCL, RUDA, SIHMs इत्यादि द्वारा कराये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी।
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट रोड शो का आयोजन
- जोधपुर – 29 मई, 2024
- जयपुर – 04 जुलाई, 2024
- उदयपुर – 15 जुलाई, 2024
- कुम्भलगढ़ – 16 जुलाई, 2024
- रणथम्भौर – 13 अगस्त, 2024

राजस्थान पर्यटन ने मेले एवं उत्सवों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन
- ऊँट उत्सव, बीकानेर
- धुलण्डी उत्सव, जयपुर
- पतंग उत्सव, जयपुर
- धुलण्डी उत्सव, पुष्कर
- सांभर महोत्सव, जयपुर
- गणगौर उत्सव, जयपुर
- जालोर महोत्सव, जालोर
- मेवाड महोत्सव, उदयपुर
- नागौर उत्सव, नागौर
- आभानेरी उत्सव, दौसा
- बेणेश्वर उत्सव, डूंगरपुर
- डीग महोत्सव, डीग
- मरू महोत्सव, जैसलमेर
- मारवाड महोत्सव, जोधपुर
- शेखावटी उत्सव, लक्ष्मणगढ़
- दशहरा फेस्टीवल, कोटा
- ब्रज होली उत्सव, भरतपुर

पर्यटन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं राजकीय स्मारकों पर पर्यटकों से ऑनलाईन फीडबैक लेने का कार्य फरवरी, 2024 से प्रारम्भ। दिनांक 26.11.2024 तक 5039 पर्यटकों से फीडबैक प्राप्त हुए हैं।
विभाग द्वारा 26 हैरिटेज होटल / सम्पत्तियों को हैरिटेज प्रमाण पत्र जारी किए गए।
26 फिल्म / डॉक्यूमेन्ट्री / टीवीसी शूटिंग की अनुमति जारी की गई।
05 मई, 2024 को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से “Wed in India Expo” का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस, 2024 के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आय फ्रांस के राष्ट्रपति महोदय की जयपुर यात्रा के दौरान 25 जनवरी, 2024 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ।
Responsible and Sustainable पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 26.02.2024 को जयपुर में Indian Responsible Tourism State Summit and Awards का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 होटलों, गेस्ट हाउसों, होमस्टे, ट्रैवल एजेन्सियों / ऑपरेटरों आदि को सम्मानित किया गया।
राज्य में पर्यटकों विशेषकर महिला पर्यटकों को सम्मानजनक व सुरक्षित वातावरण की सुनिश्चितता, पर्यटकों के प्रति संवेदनापूर्ण व्यवहार की जागरूकता हेतु 15.02. 2024 से पर्यटक सहायता बल द्वारा अभियान चलाकर लपकों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 390 लपकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
मरू महोत्सव, जैसलमेर के दौरान 22 से 24 फरवरी, 2024 एवं राजस्थान दिवस समारोह के दौरान जयपुर में 29 मार्च से 02 अप्रेल, 2024 को राजस्थानी फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) आधारित पर्यटन को बढ़ाते हुए UNESCO India के सहयोग से 214 कलाकारों एवं हस्तशिल्प कर्मियों को स्वरोजगार हेतु 03.03. 2024 से 08.03.2024 तक प्रशिक्षण दिया गया।
विभाग द्वारा 5319.14 करोड रू. प्रस्तावित निवेश के 403 नवीन पर्यटन इकाई प्रोजेक्टों का अनुमोदन किये जिनसे लगभग 18000 व्यक्तियों को रोजगार सृजन संभावित है।


