पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, दो दिन में करीब 1 लाख पर्यटक पहुंचा जयपुर…

पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, दो दिन में करीब 1 लाख पर्यटक पहुंचा जयपुर…

देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद गुलाबी नगरी जयपुर

दो दिन में जयपुर पहुंचे करीब एक लाख देशी-विदेशी पर्यटक

जयपुर के मॉन्यूमेंट्स पर दिनभर बनी रही चहल पहल

दिन में तेज बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ सर्दी के बावजूद शुक्रवार को जयपुर पहुंचे 40,634 पर्यटक

जयपुर,(dusrikhabr.com)। राजधानी जयपुर में क्रिसमस और उसके बाद नव वर्ष की छुट्टियां मनाने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों में जैसे होड़ सी मच गई है। पिछले कुछ दिनों से जयपुर में पर्यटक उमड़ रहे है और जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैर सपाटा चल रहा है। पर्यटकों के आने से गुलाबी नगरी गुलजार हो गई है।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

विंटर वेकेशन में पर्यटकों की पहली पसंद बना राजस्थान और जयपुर

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो करीब अकेले जयपुर में ढाई लाख से अधिक पर्यटक भ्रमण कर चुके हैं। जयपुर में सैलानियों के आने से पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों के चेहरों भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पर्यटन विभाग की प्रसिद्धि के साथ-साथ आय में बढ़ोतरी हो रही है। 

दो दिन में एक लाख पर्यटक पहुंचा जयपुर शहर 

शुक्रवार को जयपुर के हवामहल पहुंचे 9635 पर्यटक, आमेर फोर्ट-11012, ईसरलाट 158, जंतर-मंतर 7298, अल्बर्ट हॉल 6827 और नाहरगढ़ फोर्ट देखने 5704 पर्यटक पहुंचे। यानि कुल मिलाकर शुक्रवार को जयपुर के इन रमणीय स्थलों पर करीब 40,634पर्यटक पहुंचे। हालांकि जयपुर में दिनभर बारिश और तेज सर्दी का दौर जारी रहा फिर भी पर्यटकों ने इन पर्यटक स्थ्लों पर मौज-मस्ती की। 

read also:माउंट आबू का विंटर फेस्टिवल इस साल…!

वहीं एक दिन पहले गुरुवार 26 दिसम्बर को गुलाबी नगरी में सर्दी का असर तो रहा लेकिन विभिन्न पर्यटक स्थलों पर 47,655 पर्यटक ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हवामहल देखने के लिए 10892 पर्यटक पहुंचे, आमेर फोर्ट पर 14245 पर्यटक, ईसरलाट 174, जंतर-मंतर पर 8429, अल्बर्ट हॉल पर 6090 और नाहरगढ़ फोर्ट पर 7825 देशी विदेश पर्यटक पहुंचे।

read also:बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR में ठिठुरन बढ़ी, दर्ज किया गया सीजन का सबसे ठंडा दिन

पर्यटन विभाग की इंस्टाग्राम पोस्ट की फोटो की चर्चा, बर्फबारी से ढका हवामहल और आमेर का मावठा

हाल ही में पर्यटन विभाग की इंस्टाग्राम पर जयपुर शहर की AI द्वारा बनाई गई बर्फबारी की फोटो भी काफी चर्चित हो रही है, पर्यटन विभाग की इस पोस्ट के कारण भी लोगों में गुलाबी नगरी में घूमने का क्रेज नजर आ रहा है। दरअसल विभाग ने इंस्टाग्राम पर जयपुर के हवामहल और आमेर के मावठा में बर्फबारी के बाद कैसा नजारा होगा, इसके साथ ही जोधपुर का मेहरानगढ़ किला और कुभंलगढ़ किले पर बर्फबारी के बार की AI जेनरेटेड फोटो की जबरदस्त चर्चा है। इस पोस्ट के चलते पर्यटकों में जयपुर के प्रति उत्सुकता बढ़ी और लोग जयपुर में घूमने के लिए बढ़ी संख्या में आ रहे हैं।

बैट्री रिक्शा चालकों के बेतरतीब तरीके से चारदीवारी में लग रहा जाम 

पिछले दो दिनों में जयपुर में पर्यटकों की रेलमपेल से हालांकि चार दीवारी में कुछ जाम के हालात बने रहे और पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी जाम में फंसना पड़ा। दरअसल चांदपोल से बड़ी चौपड़ और रामगंज तो चांदी की टकसाल से सांगानेरी गेट के बीच अन्य यातायात के साधनों के साथ-साथ बेट्री रिक्शा को परिवहन विभाग ने इतने लाइसेंस बांट दिए हैं कि चारदीवारी में सड़क पर केवल बेट्री रिक्शा ही नजर आते हैं इनके लिए कोई नियम कायदे नहीं है। इसी के कारण ये लोग कहीं भी बेट्री रिक्शा घुसा लेते हैं और कहीं से भी निकाल कर ट्रैफिक में जाम की स्थिति बना देते हैं। इस जाम से आए दिन शहरवासियों को और यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को भी जाम से दो चार होना पड़ता है।

read also:

फाइल फोटो जयपुर शहर बेट्री रिक्शा से जाम

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com