कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 28 दिसम्बर 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी रहेगी रात्रि 03:32 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – अनुराधा रहेगा रात्रि 10:13 तक तत्प्श्चात ज्येष्ठा
योग – शूल रहेगा रात्रि 10:37 तक तत्प्श्चात गण्ड
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 07:13
सूर्यास्त – 17:33
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – शनि प्रदोष

read also: RPSC ने जारी किया 2025 में प्रस्तावित परीक्षााओं का टाइमटेबल…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आपमें अपने कार्यों के प्रति आत्मविश्वास व उत्साह भरपूर रहेगा जिसकी वजह से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। थोड़े समय के लिए रुकावटें आ सकतीं हैं किंतु अगर धैर्य रख कर योजना के अनुसार आगे बढ़ते हैं तो सफलता मिलेगी ही।

भाग्यांक 2

– आज मानसिक दबाव रह सकता है किंतु इसके बावजूद आपको अपनी भानाओं पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं, इससे आपका मन शांत रहेगा।

read also: महान अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन

भाग्यांक 3

– आज आप सकारात्मकता के साथ आगे बढेंगें। सामाजिक जीवन में सफलता मिलेगी और नए अवसरों के खुलने की संभावना है। आपकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा, इसका सही उपयोग करें।

भाग्यांक 4

– आज का दिन मिला जुला रहेगा। कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य और समर्पण के साथ काम करना होगा। विवेक से काम लें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: bhool bhulaiyaa 3, singham again ‘सिंघम अगेन’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

भाग्यांक 5

– आज के दिन आप कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में न लें, इसी में आपकी भलाई रहेगी। आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगें। छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं। रचनात्मक विचार आपको एक नई दिशा प्रदान कर सजते हैं।

भाग्यांक 6

– आज आप परिवार, पड़ोसी व रिश्तेदारों के साथ समय बिता सकते हैं, जिससे रिश्तों में प्रगाढ़ता आती दिख रही है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

भाग्यांक 7

– आज मनन का दिन है, अंतर्यात्रा का दिन है। पिछले दिनों हुई गलतियों पर सोच विचार करें और अगली बार से गलतियाँ न दोहराएं।कोई भी निर्णय सोच विचार कर ही लें।

read also: गहलोत राज के छोटे जिले खत्म करने की तैयारी

भाग्यांक 8

– आज आपको आफिस में मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आफिस में हर काम को दो बार चेक करें, गलती हो सकती है। जल्दबाज़ी में आज कुछ भी न करें।

भाग्यांक 9

– आज आप सारा दिन एक्टिव और ऊर्जा से भरपूर महसूस कर सकतें हैं। जल्दबाज़ी करने से बचें, काम बिगड़ सकते हैं। अपने कार्य का विस्तार करते दिख रहे हैं आप।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: ‘मुफासा’ बनी देश में ही बॉलीवुड को मात देने वाली 2024 की छठवीं हॉलीवुड फिल्म

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com