
श्री गंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक धीरज सैन को चार्जशीट थमा किया एपीओ
श्रीगंगानगर मुख्य प्रबंधक धीरज सैन एपीओ
प्रबंध निदेशक RSRTC ने पुरुषोत्तम शर्मा ने 16 सीसी की चार्जशीट जारी कर 15 दिन में धीरज से मांगा जवाब
एपीओ के कार्यकाल के दौरान धीरज सैन मुख्यालय में देंगे हाजिरी
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक धीरज सैन 16 सीसी की चार्जशीट जारी कर एपीओ कर दिया है।
15 दिन में चार्जशीट पर मांगा जवाब
मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना के मामले राजस्थान रोडवेज के श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक धीरज सैन को प्रबंध निदेशक RSRTC पुरुषोत्तम शर्मा ने 16 सीसी का नोटिस जारी किया है। धीरज सैन चार्जशीट थमाकर रोडवेज प्रबंध निदेशक ने 15 दिन में चार्जशीट पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा है। आपको बता दें कि राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 16 के तहत चार्जशीट जारी करने के साथ साथ धीरज सैन को एपीओ कर जयपुर मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है।
कर्तव्यों के प्रति शिथिलता और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि धीरज सैन ने श्रीगंगानगर आगार के निलंबित परिचालक मनोज कुमार को पूर्ण जांच बहाल कर अपने ही आगार में पदस्थापित किया गया था। जिसको रोडवेज प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए धीरज सैन को कर्तव्यों के प्रति शिथिलता, बदनियति और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के प्रति उत्तरदायी मानते हुए चार्जशीट दी है। आगामी 15 दिनों तक धीरज सैन एपीओ रहते हुए जयपुर मुख्यालय में हाजिरी लगाएंगे।