“यह आयोजन एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है”- गजेंद्र सिंह शेखावत

“यह आयोजन एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है”- गजेंद्र सिंह शेखावत

‘पधारो म्हारे देश, भारत’ शिखर सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न…

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि हुए आयोजन में शामिल 

सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग है नार्ली ट्रुप ग्लोबल फेडरेशन का उद्देश्य

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज ‘पधारो म्हारे देश भारत’ शिखर सम्मेलन, प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का केंद्रीय पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। नार्ली ट्रुप ग्लोबल फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

read also: JJS में वीकेंड पर उमड़े ज्वैलरी लवर्स-ज्वैलर्स, विजिटर्स में JJDF बना आकर्षण

गौरतलब है कि नार्ली ट्रुप संस्थान का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में जयपुर शहर के हवामहल क्षेत्र के विधायक बालमुकुन्दाचार्य, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी और नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

read also: इंडियन डेयरी एसोसिएशन का “स्वाद 2024, डेयरी और स्वीट एक्सपो” का शुभारंभ

देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित हैः गजेंद्र सिंह शेखावत

सम्मेलन के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा  कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो ‘मेरा देश, मेरी ज़िम्मेदारी, मेरा गौरव’ के मंत्र को साकार करता है। जयपुर, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक संभावनाओं का प्रतीक है, इस आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ के विज़न के तहत हमें एक से अनेक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ‘क्लीन एयर एंड ब्लू स्काईज’ अभियान की सराहना की, जिसके तहत 50,000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

read also: मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी संभव: कैंसर पीड़िता, एलन छात्रा मधुरिमा

अमरजीत सिंह नार्ली ने दिया प्रजेन्टेशन व विज़न

कार्यक्रम के विज़न को साझा करते हुए नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली ने कहा,
कि हमारा उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर को न केवल संरक्षित करना है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करता है।

read also: ‘गलत जानकारी से मेरा चरित्र हनन…’, तेलंगाना CM और अकबरुद्दीन ओवैसी पर अल्लू अर्जुन का पलटवार!

सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिक समय के साथ जोड़ने का एक उत्कृष्ट प्रयास

अन्य विशिष्ट वक्ताः विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिक समय के साथ जोड़ने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। वहीं आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि यह आयोजन भारत के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को नई दिशा देने में सहायक होगा। सनातन आंदोलन से जुड़े जय आहूजा और भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने इस पहल को सांस्कृतिक संरक्षण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

read also: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:

23 दिसंबर, 2024 को युवा संवाद का आयोजन

आरआईसी में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन का 23 दिसम्बर को समापन होगा। सोमवार को होने वाले समापन समारोह की थीम भारत के सांस्कृतिक उत्थान और स्थिर भविष्य के लिए वैश्विक नेतृत्व पर आधारित रहेगी। समापन के दिन की शुरुआत पर्यटन और स्थिरता के लिए सशक्त विचार पर युवा संवाद से होगी। इसके साथ ही युवा नेतृत्व द्वारा स्थिरता और पर्यटन को बढ़ावा, धरोहर संरक्षण में व्यवसायों की भूमिका पर पैनल चर्चा का भी आयोजन होगा। इसके बाद सांस्कृतिक समारोह के साथ तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन होगा। 

read also: उदयपुर में बैडमिंटन प्लेयर सिंधु की शादी,आज से रस्में शुरू: पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों को निमंत्रण, मेहमानों का आना शुरू

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com