अजमेर रोड, जयपुर पर भीषण सड़क हादसा, 12 लोग जिंदा जले हुई मौत, 40 घायल…

अजमेर रोड, जयपुर पर भीषण सड़क हादसा, 12 लोग जिंदा जले हुई मौत, 40 घायल…

जयपुर के लिए काला दिन…

सड़क हादसे में अब तक 11 की मौत 40 से अधिक अस्पताल में भर्ती

गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद सड़क पर हुआ टैंकर में धमाका

आग लगने से आसपास से गुजर रहे और 300 मीटर की दूरी पर खड़े वाहनों में लगी आग 

एक निजी ट्रेवल्स की बस में आग लगने से हादसा हुआ भीषण

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जताई संवेदनाएं

मृतकों के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार से 7लाख का मुआवजा, घायलों को 50हजार की सहायता राशि 

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर, (dusrikhabar.com) शुक्रवार सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही 40 से अधिक लोगों के घायल होने की दुखद घटना घटी। जयपुर के लिए आज शुक्रवार का दिन काला दिन साबित होता नजर आ रहा है। 

टर्न लेते समय टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, धमाके के बाद लगी टैंकर में आग फैली

आपको बता दें कि सुबह करीब 5.30 बजे एक एलपीजी से भरे टैंकर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, एलपीजी से भरा ट्रक टर्न ले रहा था।  टक्कर के बाद टैंकर पलट गया और उसमें धमाके के बाद आग लग गई। हादसे इतना गम्भीर था कि सड़क पर चल रहे और दूर खड़े 40 से अधिक वाहन जिनमें कारें, बस, ट्रक और अन्य वाहनों में अचानक आग लग गई। गाड़ियों में सवार और आस-पास दुकानों में सो रहे लोग झुलस गए।

हादसे के दौरान पास से ही गुजर रही एक निजी यात्रा कंपनी की बस भी आग की चपेट में आ गई जिससे हादसा काफी भयावह हो गया। बस में सवार 34 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अस्पताल में अभी भी 40 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। (Horrific road accident on Ajmer Road, Jaipur, 12 people dead so far, 40 injured…, collision between gas tanker and truck)

हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

नेशनल बियरिंग कंपनी (NBC), जयपुर में काम करने वाले एक व्यक्ति की हादसे में झुलसने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।,  मौत से पहले हादसे का शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि वे घर से अल सुबह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे कि अचानक सड़क पर कुछ गंध सी आई और कपड़ों में आग लग गई। काफी प्रयास के बाद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां 80फीसदी जलने के बाद डॉक्टर उनका उपचार कर रहे थे।

हादसे के शिकार पीड़ित के भाई ने बताया कि हादसे के बाद उनके भाई का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। एक प्रत्यक्ष ने बताया कि लोगों के गैस में रिसाव के चलते सड़क पर चल रहे वाहनों और लोगों के कपड़ों में आग लग गई। कई लोग जिनके कपड़ों में आग लग गई थी,  वो कपड़े उतारकर भाग रहे थे।

मुख्यमंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी

घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने प्रशासनिक अफसरों और डॉक्टरों  से हादसे और पीड़ितों के बारे में जानकारी ली और फिर मौके पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम जाना। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल के लिए उन्हें निर्देशित भी किया।

राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतक आश्रितों को 7-7 लाख के मुआवजे की घोषणा

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) को भी घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने हादसे में मृतकों को लेकर शोक व्यक्त किया है। साथ ही दिवंगत लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना बंधाते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे और घायलों के परिजनों को 50-50हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी हादसे पर दुख जताया।  (President, PM and CM expressed grief) 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया शोक

हादसे में मृत लोगों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari ) ने जैसलमेर दौरे से ही हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने संवेदनाएं देते हुए कहा भांकरोटा, जयपुर में कैमिकल टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में आग की चपेट में आने से हुई जनहानि और कई लोगों के झुलसने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

https://x.com/i/status/1870052834781331899

 

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रकट की संवेदनाएं

इधर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Cabinet Minister Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी जयपुर में आयोजित जयपुर ज्वैलरी शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हादसे में शिकार मृतकों के परिजनों से संवेदना जाहिर की है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com