
भजन सरकार की पहली वर्षगांठ,पीएम मोदी आज जयपुर में देंगे सौगातें
वाटिका रोड स्थित ग्राम दादिया में राज्य स्तरीय समारोह में पीएम मोदी करेंगे शिरकत
प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी देंगे विशेष सौगातें
आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री भजनलाल ने लिया जायजा
मीडिया से बोले भजनलाल: डबल इंजन की सरकार संकल्प पत्र में किए प्रत्येक वादे को करेगी पूरा
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान की भजनलाल सरकार के कार्यकाल को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में प्रदेश वासियों को कई सौंगातें देंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। ये भी जयपुर के लिए गर्व की बात कि देश का प्रधानमंत्री आपके शहर में एक सप्ताह में दो बार पहुंच रहे है यानि आपका प्रदेश और शहर केंद्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा पीएम की एक सप्ताह में दो बार यात्रा से लगाया जा सकता है।
2घंटे 15 मिनट जयपुर रुककर प्रदेश को देंगे सौगातें
आज के तयशुदा कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.50 बजे समारोह में पहुंचेंगे, इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर अभिवादन करेंगे। आपको बता दें कि पूरे आयोजन के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी 2 घंटे 15 मिनट जयपुर में रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी कई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का तयशुदा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
प्रधानमंत्री सुबह 10:20 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और 11:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 11:50 बजे दादिया पहुंचेंगे।
दादिया में 10 मिनट रुकने के बाद, वे दोपहर 12 बजे ‘हर घर खुशहाली कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।
पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1:40 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दें पीएम मोदी प्रदेश की जनता को “हर घर खुशहाली” की सौगात देंगे।
- प्रधानमंत्री आज PKC-ERCP के पहले चरण के तीन पैकेज की आधारशिला रखेंगे।
- 46 हजार 400 करोड़ रुपए के 24 कार्यों का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- राजस्थान की 11 हजार करोड़ से अधिक की 9 परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी आज उद्घाटन करेंगे
- वहीं प्रदेश के विकास के लिए 35 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की पीएम आज आधारशिला रखेंगे।
- इसके अलावा प्रधानमंत्री राजस्थान को आज 6500 करोड़ के तैयार होने वाले 4 रेल प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी देंगे।
- पीएम 3 दोहरीकरण कार्यों का शिलान्यास और 1 रेल लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे।
- 1204 करोड़ लागत की जयपुर से सवाईमाधोपुर 131.27 किमी, 1634 करोड़ की अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) 178.20 किमी, 3086 करोड़ की लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 271.97 किमी की लाइन का शिलान्यास करेंगे।
- साथ ही पीएम 604 किमी रूट के विद्युतीकरण को करेंगे राष्ट्र को समर्पित करेंगे
- कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास। इन बैराजों से प्रदेश की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और किसानों को इसका सीधा फायदा होगा।
- ईआरसीपी परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा जाएगा।
- नौनेरा बैराज से पानी गलवा बांध फिर वहां से ईसरदा और बीसलपुर बांध लाया जाएगा।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंमौसमराजनीतिराजस्थानविदेशव्यक्तिविषेशशिक्षास्वास्थ्य
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@indianrailway@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#ERCP#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#rajasthanpolicebreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationRajasthantourismTrendingnews