
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज, शुभकामनाएं और बधाई…
मुख्यमंत्री भजनलाल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दी जन्मदिन पर बधाई
दूसरी खबर परिवार की तरफ से भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
प्रदेशभर के राजनीतिक और उद्योग जगत से मिल रही बधाइयां
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है। भजनलाल शर्मा को सुबह से ही परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों से फोन पर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रदेश के राजनीतिक जगत, उद्योग जगत और उनके प्रशंसकों ने सुबह उनके निवास पर पहुंचकर जन्मदिन पर फूलों का बुके भेंट कर शॉल ओढ़ाकर बधाई दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत की।

पीएम मोदी का अभिनंदन करते सीएम और अभिवादन स्वीकारते मोदी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और उनके मंत्रिमंडल के तमाम मंत्रियों और सदस्यों सहित भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम राजनेताओं से बधाई मिल रही है।
जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री को प्रशासनिक सेवा के अफसरों और सीएमओ के अधिकारियों एवं सुरक्षा अधिकारियों ने भी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएमओ के कमिर्यों ने गुलदस्ते देकर और मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री को बधाई दी। जन्मदिन के दिन आज मुख्यमंत्री का दिनभर का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह ही पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रवाना हो गए हैं। आज जन्मदिन के अवसर पर पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जयपुर लौटकर राज्य स्तरीय कई समारोह और आयोजनों में शिरकत करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान से सौशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं।