
राइजिंग राजस्थान में लोक कलाकारों ने बनाई सुहानी शाम, बिखरे सुरीले सुर…
दूसरी खबर न्यूज की खबर का असर, खबर के प्रकाशन के बाद नींद से जागे आयोजक
राइजिंग राजस्थान समिट में दरकिनार राजस्थान के लोक कलाकारों की हुई प्रस्तुतियां
09 दिसम्बर को राइजिंग राजस्थान समिट में लोक कलाकारों की परफोर्मेंस थी नदारद
आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे BIP विभाग, आयोजग CII और PR एजेंसी एपको की रही लापरवाही
न ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति हुई न ही मीडिया को दी गई कोई भी जानकारी
ऐसे में लोक कलाकारों का नहीं हो सका प्रचार-प्रसार, लोगों में भी उत्सुकता थी लोक कलाकारों को लेकर
दूसरी खबर न्यूज वेबसाइट पर खबर प्रकाशन के बाद विभागों, आयोजक और पीआर एजेंसी के बीच हुआ तालमेल
जयपुर,(dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सफल नेतृत्व में गुलाबी नगरी जयपुर की गुलाबी ठण्ड के बीच राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार की शाम होटल जयमहल पैलेस में पधारे विदेशी निवेशकों, देशी -विदेशी मेहमानों, डेलीगेट्स व पावणों के बीच हर्ष और आनंद से सराबोर रही। लोक कलाकरों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जयमहल में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को न सिर्फ सराहा बल्कि आत्मीयता से कलाकारों से मिल उनके साथ ग्रुप फोटो सेशन भी करवाया।

जयमहल में लोक कलाकार की प्रस्तुतियों की सराहना करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा मंत्री मदन दिलावर एवं अन्य मंत्री एवं प्रशासनिक अफसर।
राजस्थान अंदाज में स्वागत की रही है परंपरा
दरअसल बीआईपी विभाग, आयोजक CII और पीआर एजेंसी के बीच तालमेल के अभाव के कारण राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन समारोह के दौरान लोक कलाकारों की मौजूदगी गौण नजर आई। राजस्थान की संस्कृति और मेहमाननवाजी की परंपरा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से स्वागत की रही है लेकिन राजस्थान के सबसे बड़े आयोजन में ही राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां नहीं सकीं।
खबर प्रकाशन के बाद लोक कलाकारों को मिला मंच
ऐसे में dusrikhabar.com ने लोक कलाकारों की अनदेखी की खबर “पीआर एजेंसी की नाकामी, राइजिंग राजस्थान समिट पर भारी” शीर्षक से प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद न सिर्फ विभागाध्यक्षों ने जिम्मेदारों की क्लास ली बल्कि खुद मुख्यमंत्री भजनललाल शर्मा ने भी अफसरों से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के बारे में जानकारी मांगी। ऐसे में आनन फानन में समिट के दूसरे दिन लोक कलाकारों की कई सारी प्रस्तुतियों के कार्यक्रम तय कर दिए गए और जय महल पैलेस होटल में कई कलाकारों को अपनी कला लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिला।
सोनू निगम नाइट से सीएम चले गए थे बीच में, आयोजकों से नाराजगी…!
जानकार सूत्रों की मानें तो कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (CII) की व्यवस्थाओं से नाराज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य होटल रामबाग पैलेस में सोनू निगम की नाइट को बीच में ही छोड़कर चले गए। सूत्रों की मानें तो सीएम इस बात से नाराज थे कि समिट में सेमिनार हॉल में लोगों की मौजूदगी तो थी लेकिन प्रॉपर प्रचार प्रसार के अभाव में प्रतिभाशाली युवा कम नजर आए। जबकि होटल रामबाग पैलेस में सोनू निगम के आयोजन में इतनी भीड़ थी कि संभालना मुश्किल हो रहा था।
नाराज सोनू निगम के क्या कहा, यहां देखें पूरा वीडियो:https://x.com/dusrikhabar/status/1866703551906591002
आखिरकार मिला मंच, लोक कलाकारों ने जताया दूसरी खबर का धन्यवाद
यही कारण रहा कि सीएम कुछ व्यस्तता और नाराजगी के चलते आयोजन से बीच में ही निकल गए। सिंगर सोनू निगम ने भी सीएम के बीच में ही आयोजन छोड़कर चले जाने पर नाराजगी जताई, ऐसे में आयोजकों पर सवाल उठता है कि JECC में युवाओं के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ वहां युवाओं की कमी और सांस्कृतिक आयोजन में इतने युवा फिर कैसे पहुंचे। इधर जयमहल में आयोजन के बाद लोक कलाकार काफी खुश नजर आए। आखिर एक कलाकार अपनी कला की प्रशंसा का ही तो भूखा होता है और वो उन्हें इस आयोजन में के बाद मिली। सीएम ने जमकर आयोजन की तारीफ की, आपको बता दें कि कुछ लोक कलाकारों की सूचना के बाद ही दूसरी खबर ने अपनी वेबसाइट पर लोक कलाकारों की अनदेखी की खबर प्रकाशित की थी। होटल जयमहल पैलेस में जब इन कलाकारों की प्रस्तुतियां हुईं तो कलाकारों ने dusrikhabar.com वेबसाइट को फोन कर धन्यवाद दिया।

खम्मा घणी ओ लाडी सा…पधारो रे सुहानी सा…
गायन, वादन और नृत्य के सुमधुर सांगीतिक समन्वय के बीच पधारो म्हारे देश की थीम पर बिखरे सुरों से सजी यह निराली शाम खम्मा घणी ओ लाडी सा…पधारो रे सुहानी सा…आदि गानों और दीर्घ स्क्रीन पर दृश्य श्रव्य धुनों के बीच निवेशकों को लुभाती सी नजर आई। राजस्थानी संगीत से समृद्ध धोरां वाले देश राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करती सांझ में सुरम्य वातावरण और शानदार प्रदर्शन ने हर किसी का मन तो मोहा ही, तालियां भी खूब बटोरी।

राजस्थान के रमणीय स्थलों की अनूठी यात्रा
दीर्घ स्क्रीन्स पर हज़ारों की संख्या में दर्शक-दीर्घा में विराजे जयपुराइट्स, यूथ एवं निवेशक आगन्तुकों ने पुष्कर और पिछोला झील के मनमोहक दृश्य, यूनेस्को की संरक्षित प्रादेशिक धरोहरों, दुर्गों, कुएं-बावड़ियों के शिल्प-स्थापत्य की आभा, प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर खनिजों के अजायबघर के नाम से सुविख्यात राजस्थान प्रदेश में वन, वन्य जीवों, अभयारण्यों आदि की छटा, आन -बान और शान की मरुधरा के व्यापक दिग्दर्शन कर हर कोई भाव विभोर हो उठा।

राजस्थान की कला और संस्कृति से मेहमानों को कराया रूबरू
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में विकसित राजस्थान की तर्ज पर औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट में शिरकत करने आए देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, गौरवान्वित विरासत और सभ्यता से रूबरू करवाने की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

रविंद्र उपाध्याय, अनिल मारवाड़ी और लोक कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू
रविन्द्र उपाध्याय ने चक दे इंडिया.. जय हो.. धरती धोरां री..चूड़ी चमके…चिरमी…लगन लगी..घूमर….केसरिया बालम, आवो नी पधारो म्हारे देश…आदि गाने गाकर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया, वहीं गिर्राज धरण के जयकारों के उद्घोष से दर्शकों में जोश भर दिया। रंगीलो राजस्थान की रंग-बिरंगी उत्सवी बिसात भी इस दौरान बिछी और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, संस्कृति के रंग ने सबको अपने रंग में रंग दिया। अनिल मारवाड़ी ने मारवाड़ी गानों से सबको मंत्रमुग्ध किया।
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारीगण, गणमान्यजन, आमजन आदि के साथ ही इस अवसर पर देश-विदेश से आये डेलीगेट्स, उद्योगपति व निवेशक भी मौजूद रहे।
