कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांग (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 11 दिसम्बर 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रहेगी रात्रि 01:09 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – रेवती रहेगा प्रातः 11:48 तक तत्प्श्चात अश्विनी
योग – वरियान रहेगा सायं 06:48 तक तत्प्श्चात परिघ
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 07:04
सूर्यास्त – 17:25
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – मोक्षदा एकादशी
read also: पीआर एजेंसी की नाकामी, राइजिंग राजस्थान समिट पर भारी…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। काम को लेकर यात्रा पर जाएंगे। अपने द्वारा अर्जित की गई भौतिक सफलता का आनंद लें। आज किसी पुराने काम के पूरे होने की संभावना है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
read also: पर्यटन केवल व्यवसाय नहीं, संस्कृति-अनुभवों को साझा करने का माध्यम है: दिया कुमारी
भाग्यांक 2
– आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। साथी संग मेलजोल बढ़ेगा। आपका किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसकी प्राप्ति होगी।
भाग्यांक 3
– अपने अधिकारों के बारे में जानें और सोच-समझ कर शब्दों का प्रयोग करें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती हैं, जिस पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। काम को लेकर तनाव बना रहेगा।
भाग्यांक 4
– आज आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। नई तकनीकों के प्रयोग में सफलता हासिल करेंगे। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सेहत सामान्य रहेगी।
read also: राइजिंग भी, रिलायबल भी है राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– आज कोर्ट-कचहरी से जुड़ा मामला हल होगा। निवेश के लिए किसी योजना में धन लगा सकते हैं। आज अपने क्रोध पर काबू पाना होगा, नहीं तो नुकसान की संभावना है। घर में किसी नए सदस्य का आगमन होगा।
भाग्यांक 6
– आज किसी भी जोखिम भरे कार्य को न करें। काम के संबंध में बदलाव करेंगे। यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे धन लाभ होगा। यह समय संगीत, नृत्य और संवाद से जुड़े लोगों के लिए खास रहने वाला है।
भाग्यांक 7
– आज किसी काम को लेकर आप ज्यादा उत्साहित न हो। किसी खास दोस्त से मुलाकात होगी। नौकरी की तालाश कर रहे जातकों को अभी और प्रयास करना होगा। छात्रों के लिए यह समय चुनौतिपूर्ण रहने वाला है।
read also: किसी ने रचाया स्वंयवर, किसी का वचन लेने का अनोखा तरीका, शादी के Viral Video
भाग्यांक 8
– आपको परीक्षा में मनचाहे परिणाम मिलेंगे। आज कार्यक्षेत्र में धन लाभ के अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा।
भाग्यांक 9
– सेहत में गिरावट आ सकती है। प्रेमी का साथ मिलने से पुरानी समस्याओं का आज निवारण होगा। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। करियर बनाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों को अवश्य कामयाबी मिलेगी।
read also: विपक्ष का धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस:
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
“content courtesy Oneworldnews.com”