
राइजिंग भी, रिलायबल भी है राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी के आने से बढ़ी राइजिंग राजस्थान की शोभा
इन्वेस्टमेंट समिट में लगा उद्योगपतियों का जमावड़ा
CM भजनलाल के प्रयास लाए रंग, 35लाख करोड़ के निवेश का करार
पीएम मोदी ने मंच से की मुख्यमंत्री और राजस्थान और प्रदेशवासियों की तारीफ
पीएम बोले- राजस्थान राइजिंग भी रिलायबल भी, यहां के लोगों का दिल क्षेत्रफल से भी बड़ा
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की तारीफ की। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंच से विकास और विश्वास के लिए प्रशंसा की। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के बाद पीएम ने अपने संबोधन में राजस्थान की तारीफ करते हुए समिट देश-दुनिया से पहुंचे उद्योगपतियों से आह्वान किया कि राजस्थान में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।
राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी

पीएम मोदी को चंदन की तलवार भेंट करते सीएम भजनलाल शर्मा
पीएम ने राजस्थान और यहां के लोगों के बारे में कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है ही साथ ही में रिलायबल भी है। पीएम ने कहा राजस्थान रिसेप्टिव भी है और समय के साथ राजस्थान स्वयं को रिफाइन करना भी जानता है।
जिस तरह राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है उसी तरह यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां राजस्थान चुनौतियों से टकराने का नाम है, नए अवसर बनाने का नाम है राजस्थान। उन्होंने कहा कि राजस्थान के आर फेक्टर में एक और नाम जुड़ गया है। क्योंकि यहां की जनता ने जिम्मेदारी से रिस्पॉन्सिव रिफॉर्म सरकार बनाई है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट की चंदन निर्मित तलवार

पीएम मोदी का अभिनंदन करते सीएम और अभिवादन स्वीकारते मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्थान में वीरता की प्रतीक चंदन से निर्मित तलवार भेंट की। इस मौके पर दुनियाभर से आए उद्योगपतियों और इन्वेस्टर का स्वागत करते हुए उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित किया। इसी की बानगी थी कि राजस्थान में निवेश के नाम पर 35लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुए।

पीएम मोदी प्रेरणा भरा उद्बोधन देते हुए
इससे पहले अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आ रहे इस निवेश का लाभ प्रदेश और उसकी जनता को होगा। उन्होंने कहा किया अब कृषि के साथ-साथ उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मुहैया करवाया जाएगा। सीएम बोले हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है ताकि आने वाले चार वर्षों में हम प्रदेश में इस निवेश को धरातल पर ला सकें और विकासशील राजस्थान को विकसित राजस्थान बना सकें।
राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेज
प्रधानमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेज हैं। राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है। राजस्थान एक समृद्ध विरासत है। यहां बड़े लैंडमार्क के साथ साथ रोड से रोडवेज और रेलवे तक यहां जो युवा शक्ति उसका स्वरूप वाकई काफी बड़ा है। साथ ही हॉस्पिटिलिटी से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक राजस्थान के पास सब कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान लोगों की यादों में बसता जा रहा है शादी ब्याह जैसी यादों को और भी राेमांचित करके जीवन के पलों को यादगार बनाता है।

पीएम के उद्घाटन सत्र में उद्योगपतियों और मेहमानों से खचाखच भरा सेमिनार हॉल