
राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ का निवेश..!, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
राइजिंग राजस्थान में होगा ऐतिहासिक निवेश को लेकर करार
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी करेंगे तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन
गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, श्रीसीमेंट के हरिमोहन बांगड़, अशोक कजारिया सहित कई नामचीन उद्योगपति भी आएंगे RR में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम को राजस्थान में 25लाख करोड़ से अधिक का निवेश आने की उम्मीद
40 उद्योगपति और 190 से अधिक स्टेट गेस्ट सहित देशी-विदेशी मेहमानों के लिए पांच और सात सितारा होटल्स बुक
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट 2024 का सोमवार 9 दिसम्बर को आगाज होगा। यह समिट 9 से 11 दिसम्बर तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय समिट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी तैयारियों को बारीकी से जांच परख रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिट को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
राजस्थान की राजधानी अगले तीन दिन यानि 9 से 11 दिसम्बर तक दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आएगी। राइजिंग राजस्थान समिट 2024 को लेकर सरकार और ब्यूरोक्रेसी में काफी उत्सुकता नजर आ रही है। शहरी के हर कोने को सजाया संवारा जा रहा है। कहीं रंग-पेंट से शहर की दीवारों को खूबसूरत बनाया जा रहा है तो कहीं सरकारी भवनों और इमारतों पर रंग बिरंगी रोशनी की जा रही है। समिट को लेकर जयपुर में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
40 उद्योगपति और करीब 190 स्टेट गेस्ट आएंगे जयपुर
जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के लिए देश विदेश में व्यापार जगत से जुड़े करीब 40 मेहमान आ रहे हैं। साथ ही स्टेट गेस्ट के रूप में 190 से अधिक मेहमान जयपुर में तीन दिन समिट के लिए आ रहे हैं। इन सभी मेहमानों में बड़े बड़े उद्योगपति शामिल हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था में वर्तमान में भी कहीं न कहीं अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो राइजिंग राजस्थान में भी पीएम मोदी के समक्ष कुछ बड़े उद्योगपतियों से राजस्थान में बड़ा निवेश आने की उम्मीद है। समिट में आने के लिए स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील, वेनेजुएला सहित अन्य कुछ देशों सहमति दी है। 190 स्टेट गेस्ट की सूची में 13 देशों के राजदूत भी शामिल हैं, जो भारत में नियुक्त हैं।
उद्योग जगत की ये हस्तियां रहेंगी पीएम मोदी के उद्घाटन सत्र में मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी इस समिट में शामिल होंगे। जिनके ठहरने की व्यवस्था के लिए राजधानी जयपुर के लगभग सभी पांच और सात सितारा होटल्स में कमरों की बुकिंग हो चुकी है। जयपुर समिट में आने वाले मेहमानों में सबसे पहले नाम आता है अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी का उनमें बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के सीईओ जयंत आचार्य, जेके सीमेंट के डिप्टी एमडी माधव सिंघानिया, हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, टीवीएस मोटर्स के एमडी सुदर्शन वेणू शामिल हो रहे हैं।
इनके अलावा समिट में वोल्वो ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष कमल बाली, टाटा केमिकल लिमिटेड के एमडी और सीईओ आर. मुकुंदन, नेसले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायण, जेसीबी इंडिया के एमडी एवं सीईओ दीपक शेट्टी, बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलील गुप्ते गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी नादिर गोदरेज, टाटा प्रोजेक्टस के एमडी विनायक पाई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ एमडी मनोज जैन, आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी, अंबुजा नियोटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन, श्री सीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़, आवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल, कजारिया सेरामिक्स के सीएमडी अशोक कजारिया, ऑयल इंडिया के सीएमडी रणजीत राठ, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्र, डीसीएल लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस.श्रीराम, आयशर के चेयरमैन एस. शांडिल्य, अशोक लेलैंड के एमडी शेनू अग्रवाल समिट में भाग लेंगे।
स्टार्टअप के फाउंडर-अध्यक्ष भी होंगे राइजिंग राजस्थान में शामिल
जयपुर में होने वाले तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, Car dekho के सीईओ अमित जैन और डाटा इंजीनियर ग्लोबल के अजय डाटा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल, अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला, योरस्टोरी की श्रद्धा शर्मा भी शामिल होंगे।
स्टार्टअप के युवाओं से संवाद का भी होगा आयोजन
राइजिंग राजस्थान समिट में राजस्थान भर के युवाओं से इंटरेक्शन का कार्यक्रम भी रखा गया है। राजस्थान में कई नए स्टार्टअप्स में रोजगार में जुटे युवा इंडस्ट्रीज के स्थानीय विशेषज्ञों से भी बातचीत कर पाएंगे। दुनियाभर से राजस्थान आ रहे स्टार्टअप कंपनियों के अध्यक्षाें के साथ राजस्थान के युवाओं को संवाद का मौका मिलेगा।
इससे राजस्थान में छिपे टेलेंट भी निकलकर दुनिया के सामने आ सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह सेशन युवाओं को न सिर्फ एक नई दिशा प्रदान करेगा बल्कि स्टार्टअप कंपनियों के मालिकों से रूबरू होकर युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
केंद्रीय मंत्री भी होंगे राइजिंग राजस्थान में जयपुर के मेहमान
राइजिंग राजस्थान में निवेश लाने वाले कई केंद्रीय मंत्री भी इस समिट का हिस्सा बनेंगे। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, भागीरथ चौधरी, जी. किशन रेड्डी, रामदास अठावले और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समिट में शामिल मौजूद रहेंगे। इनके आलवा कई और मंत्री जैसे अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव भी RR समिट में शामिल हो सकते हैं।
पीएम मोदी के आने के कारण जेईसीसी, सीतापुरा में जबरदस्त सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान समिट 2024 का उद्घाटन करने जयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी उद्घाटन के बाद समिट को संबोधित भी करेंगे, इस पहले सत्र में दुनिया भर से आ रहे उद्योगपति शामिल होंगे। पीएम और उद्योगपतियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा में 11 आईपीएस, 36 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 67 उप पुलिस अधीक्षक और 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान 4 RAC भी सहित 4हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही शहर में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए भी 2 आईपीएस अधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई है।