कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

दिनांक – 7 दिसम्बर 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी रहेगी दोपहर 12:07 तक तत्प्श्चात सप्तमी
नक्षत्र – धनिष्ठा रहेगा सायं 04:50 तक तत्प्श्चात शतभिषा
योग – व्याघात रहेगा प्रातः 08:42 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 07:01
सूर्यास्त – 17:24
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – चम्पा षष्ठी

Read also: अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज अपनी योजनाओं के अनुसार कार्य न होने पर आप निराश हो सकते हैं। फिर से शुरुआत करें क्योंकि हार न मानने वाले की अवश्य जीत होती है। अहंकार को छोड़ रवैये को बदलने के लिए भी यह अच्छे क्षण हैं।

भाग्यांक 2

– आप आज लोगों से मिलने जुलने के इच्छुक हैं। आपका आत्मविश्वास बेहद उच्च है और पूरी दुनिया को अपनी मुठ्ठी में कर लेना चाहते हैं। आप अब वह करने के लिए तैयार हैं जो आप करना चाहते है।

Read also:  OTT Release: इस वीकेंड मनोरंजन का डोज होगा डबल, रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

भाग्यांक 3

– आज दीर्घकालिक निवेश न करें, आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। व्यवसाय या नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो यह समय उचित है। अपने विकास के लिए नए कार्य और नए अवसरों को खोजें।

भाग्यांक 4

– दान करने के साथ काम करने में भी आपकी रूचि हो सकती है। आज का समय बैठकों, गतिविधियों में भाग लेने के साथ साथ अपने ज्ञान और शौक को भी बढ़ावा देने का है। आज आप कमजोर महसूस करेंगे।

Read also: अकाउंटेंट के 5400 पदों पर नियुक्ति से रोक हटी: हाईकोर्ट ने याचिका लगाने वालों से

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– नेटवर्किंग का प्रयोग करके आप और भी तरक्की कर सकते हैं। आज अपने शुभ चिंतकों को निराश न करें। मेहनत और ईमानदारी का बढ़िया परिणाम भी इस समय आपको प्राप्त होने वाला है।

भाग्यांक 6

– यह समय घर और काम के बीच संतुलन बनाने का है। आज आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे, इसके साथ रोमांस की संभावना भी है।

भाग्यांक 7

– आज समय है अपने नेतृत्व तथा प्रबंधकीय क्षमताओं को समझने व प्रयास करने का, इससे आपको प्रसिद्धि और प्रयास दोनों मिलेंगे। अपने कार्यों से कमाई प्रतिष्ठा आपको भौतिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

Read also: पुष्पा 2′ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस में खत्म कर दी बॉलीवुड के इन बड़े स्टार्स की सल्तनत

भाग्यांक 8

– कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन के कारण आपको सम्मान और प्रशंसा मिलेगी। आपके व्यक्तित्व की कुछ विशेष खूबी सहकर्मियों और अधिकारियों को आपका प्रशंसक बना देगी।

भाग्यांक 9

– आज आप मानसिक रूप में पूरी तरह से सक्रिय है और आपको हर कोशिश में सफलता मिलने वाली है। स्वयं के प्रयासों, कड़ी मेहनत और तर्क के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए यह बेहतरीन समय है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

Read also: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर में एडवांस बुकिंग: ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल की सूची में टॉप-15 में है शामिल;

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com