
पेट्रोल 9रुपए 50पैसे तो डीजल 7रुपए सस्ता, आज की सबसे बड़ी खबर
आज भारत के लोगों के लिए सबसे बड़ी खबर
पेट्रोल पर 9रुपए 50पैसे तो डीजल पर एकसाथ 7रुपए हुए कम, केंद्र सरकार ने किया पेट्रोलियम पदार्थों की रेट कम करने का फैसला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान, घरेलु रसोई गैस पर भी 200रुपए मिलेगी सब्सिडी
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। भारत के लोगों के लिए शनिवार का दिन फलदायी साबित हुआ है। केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए लंबे समय बाद बढ़ती महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत दी है। भारत में आज पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दरों में बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 9.50, डीजल पर 7रुपए घटाने का सरकार ने ऐलान किया है(9.50 paise on petrol and 7 rupees less on diesel)। एक्साइज ड्यूटी कम होने के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती हुई है।
यह भी पढ़ें: कामवाली बाई ने ठगे 52 लाख रुपए, क्या आप भी तलाश रहे कामवाली?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8रुपए और डीजल पर 6रुपए प्रतिलीटर की कटौती करने जा रहे हैं। भारतभर में इससे पेट्रोल में 9.50रुपए तो डीजल पर 7रुपए प्रतिलीटर तक की कमी आएगी। सरकार के इस फैसले से राजस्व में करीब एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
रसोई गैस पर भी सब्सिडी का ऐलान
वित्त मंत्री ने रसोई गैस पर सब्सिडी का ऐलान करते हुए कहा कि उज्जवला योजना के तहत नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर केवल 12 सिलेंडरों तक 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी (Rs 200 per cylinder subsidy) दी जाएगी।
3महीने में कितने बढ़े दाम
गौरतलब है कि पिछले तीन महीने में देश में पेट्रोल की कीमतों में करीब 11रुपए की बढ़ोतरी के बाद आज 9.50पैसे की कमी की गई है वहीं डीजल में 10रुपए बढ़ोतरी के बाद 7रुपए की कटौती को बड़ी कटौती माना जा रहा है।
कहां कितने का मिलेगा पेट्रोल-डीजल?
आपको बता दें कि यूपी चुनाव परिणाम के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। राजस्थान की राजधानी की बात करें तो मार्च 2022 में जयपुर में पेट्रोल 107.06पैसे प्रति लीटर था जो आज 118.13पैसे प्रतिलीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 90.70पैसे प्रतिलीटर था जो आज 100.92पैसे प्रतिलीटर बिक रहा है। यानि आंकड़ों की मानें तो मार्च से अब तक पेट्रोल में लगभग 11रुपए तो डीजल में 10रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। अचानक पेट्रोल-डीजल में कटौती की घोषणा के बाद जयपुर में पेट्रोल की नई कीमत 108.63पैसे प्रति लीटर हो जाएगी वहीं डीजल नई दरों के अनुसार 93.92पैसे प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा।
यह भी पढ़ें: रोहित ने अदालत से FIR रद्द करने की लगाई गुहार
नई दरें सुबह 6बजे से होंगी लागू
आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों की नई दरें अगले दिन सुबह 6बजे से लागू होती हैं। इसके हिसाब से रविवार सुबह 6बजे से बदली हुई दरों पर पेट्रोल-डीजल जनता को मिल पाएगा।
SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की जानें कीमत
आप भारत के किसी भी शहर में रहते हैं तो आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत एक SMS से भी जान सकते हैं इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ताओं को RSP लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां https://iocl.com/ क्लिक करें
जल्द सीमेंट,स्टील और प्लास्टिक भी होगा सस्ता
आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण जल्द ही एक और बड़ी घोषणा कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही सीमेंट की कीमतों में भी बड़ी कटौती हो सकती है। इसके लिए बेहतर लॉजिस्टिक को माध्यम बनाया जा रहा है। साथ ही स्टील और प्लास्टिक उत्पादों को लेकर भी केंद्र सरकार जल्द अच्छी खबर सुनाएगी।