कामवाली बाई ने ठगे 52 लाख रुपए, क्या आप भी तलाश रहे कामवाली?

कामवाली बाई ने ठगे 52 लाख रुपए, क्या आप भी तलाश रहे कामवाली?

कामवाली बाई के चक्कर में बैंक मैनेजर के लुट गए 52लाख रुपए

गूगल पर कामवाली बाई का ऑप्शन सर्च कर फंसे बैंक मैनेजर

लखनऊ। देशभर में महिलाओं को आगे लाकर लूट का शिकार बनाना कोई नई बात नहीं है। ऐसे घटनाक्रम लंबे समय से चलते आ रहे हैं, महिलाएं पुरुषों से अश्लील बातें कर उन्हें शिकार बनाती हैं फिर परिजनों और समाज के डर से अधिकतर लोग अपनी जमा पूंजी और धन गंवा बैठते हैं। लेकिन यह कहानी इससे कुछ अलग है, आजकल दौड़-धूप वाली जिंदगी में हर किसी को काम करने के लिए नौकरों की जरूरत होती है। चाहे वो बाजार का काम करने के लिए पुरुष नौकर हो या घर का काम करने के लिए महिला नौकर। सब कुछ इंटरनेट के जरिए मिल भी जाता है और कुछ लोग ऐसे ही ठगी का शिकार भी बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित ने अदालत से FIR रद्द करने की लगाई गुहार

लखनऊ के बैंक मैनेजर ठगी का शिकार

हाल ही में लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र के बैंक मैनेजर के साथ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ जिसमें एक बैंक मैनेजर को घर पर काम करने के लिए कामवाली बाई की जरूरत थी। गूगल पर सर्च किया तो एक कंपनी से संपर्क के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी हुई और इसके बाद कुछ महिलओं की तस्वीर पीड़ित व्यक्ति को कंपनी के शातिर आरोपी ने दिखाई, महिला को सिलेक्ट करने के बाद बैंक मैनेजर ने जब महिला के लिए पूछा तो सर्वेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से एक महिला का फोन आया, बैंक मैनेजर से महिला ने अश्लील बातें की जिसे रिकॉर्ड भी कर लिया गया। हालांकि बैंक मैनेजर का दावा है कि उसने फोन काट दिया और बात नहीं की। लेकिन अगर उसने बात नहीं की तो फिर ब्लैकमेल कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल

ब्लैकमेल के जरिए हासिल किए 52लाख रुपए

खैर इसके बाद मैनेजर से सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का आरोपी व्यक्ति ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता रहा, ऐसे में बदनामी के डर से बैंक मैनेजर ने 52लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। लेकिन सिलसिला अभी थमा नहीं। आरोपी ने जब और पैसों की डिमांड की तो बैंक मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुस्तैदी से जांच करते हुए एक टीम को कोलकाता भेजा और मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया शातिर आरोपी ठग

पुलिस ने कोलकाता के एक बेहद ही तंग इलाके से सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप और पीड़ित व्यक्ति के करीब 50लाख रुपए बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ में उसने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी ने कहा ये काफी बड़ा नेटवर्क है। इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं, सिम कार्ड, बैंक डिटेल, नए खाते और पैसों तक का जुगाड़ इन्हीं बड़े लोगों से होता है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर लखनऊ लेकर आएगी संभावना है आरोपी से और कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com