
MTB जयपुर के चौथे संस्करण की साइकिल रेस अब तक की सबसे फास्टेस्ट
जयपुर में MTB जयपुर का चौथा संस्करण सम्पन्न
चौथे संस्करण की साइकिल रेस रही अब तक की सबसे फास्टेस्ट रेस
देश-विदेश के 200 साइकिलिस्ट ने किया रेस में भाग
पहली बार 18 महिलाएं भी हुईं रेस में शामिल
जयपुर,(dusrikhabar.com)। MTB जयपुर का चौथा संस्करण 1 Dec रविवार सुबह जलमहल से स्टार्ट होकर आमेर में संपन्न हुआ। देशभर से आये 200 साइकिलिस्ट ने हेरिटेज के साथ जंगल के रोमांचक रास्तों का लुत्फ उठाते हुए साइकिल रेस पूरी की। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से एवं बायोडायवर्सिटी बोर्ड, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क एवं आरकियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ।
जलमहल से शुरु होकर आमेर में साइकिल रेस सम्पन्न
सुबह 7 बजे जलमहल से शुरू होकर आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, सीसियावास, कूकस एवं छापरारी गांव तक की 50 किलोमीटर, 20 किमी की इलीट रेस में प्रथम एवं द्वितिय स्थान पर हिमाचल के आशीष शेरपा एवं राजबीर रहे। वहीं रेस में तृतीय स्थान पर उत्तराखंड के हिमांशु रहे। इधर इलीट वीमेन में प्रथम स्थान पर कर्नाटक की स्टार नरजारी, द्वितिय स्थान पर मध्य प्रदेश की संध्या एवं तीसरे स्थान पर जर्मनी की सिलके रही। रेस में राजस्थान से दक्ष शर्मा ने यंग राइडर जर्सी में बाज़ी मारी।

एमटीबी जयपुर चौथे संस्करण में IFS केसी मीणा(बीच में), उप निदेशक टयूरिज्म दलीप सिंह(दाएं), उपेंद्र सिंह (बाएं)
अतिरिक्त पीसीसीएफ KC मीणा, उप निदेशक पर्यटन दलीप सिंह ने किया फ्लैग ऑफ
आपको बता दें कि चौथे एडिशन की रेस अब तक की सबसे फास्टेस्ट रेस रही है। इलीट केटेगरी का फ्लैग ऑफ अतिरिक्त पीसीसीएफ KC मीणा ने किया।
इधर AMATEUR वर्ग का फ्लैगऑफ पर्यटन विभाग के उप निदेशक दलीप सिंह ने किया। दोनों केटेगरी में 200 राइडर्स ने भाग लिया। पर्यटन विभाग के उप निदेशक दलीप सिंह ने भी 20किमी की रेस में भाग लिया और जलमहल से आमेर तक विभिन्न दुर्गम मार्गों से होकर साइकिलिंग की।
फायरफॉक्स की ओर से विजेता को दी गई साइकिल
रेस पूरी होने पर एडिशनल पीसीसीफ KC मीणा, दिलीप सिंह डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म और उपेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। सभी वर्गों की रेस में प्रथम स्थान हासिल करने वालों को फ़ायरफोक्स ने साइकिल बतौर पुरस्कार प्रदान की। अन्य विजेताओं को साइकिल सर्किल वन एवं रिसर्जेंट न्यूट्रिशन की तरफ से उपहार दिए गये।
केसी मीणा रहे प्रथम स्थान पर
उल्लेखनीय है कि 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की कैटेगिरी में IFS केसी मीणा प्रथम स्थान पर रहे वहीं दूसरे स्थान पर शैलेश तिवारी और तीसरे स्थान पर दीपक परनामी रहे।