
दिया कुमारी के प्रयास से केन्द्र से राजस्थान पर्यटन की दो योजनाओं को मंजूरी…
राजस्थान पर्यटन की 145करोड़ की दो बड़ी योजनाएं मंजूर
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी की स्वीकृति
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर मांगा था सहयोग
जयपुर, (dusrikhabar.com)। केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Dy. CM Diya kumari) ने गुरुवार को इस संदर्भ में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत(Gajendra singh shekhawat) से मुलाकात कर राजस्थान के लिए सहयोग के लिए निवेदन किया था। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इन कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिलाया था और देर शाम ही केंद्र से राजस्थान के लिए दो बड़ी योजनाओं को लेकर स्वीकृति मिल गई।
Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दिल्ली में हुई मुलाकात।
बजट में दिया कुमारी ने पर्यटन के लिए की थी 100 करोड़ की घोषणा
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की घोषणा की थी और उसके बाद से ही वे जल महल औऱ आमेर-नाहरगढ़ के विकास के लिए रोप-वे तथा अन्य योजनाओं की केन्द्र द्वारा स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी।
Read also: अखिल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ राजस्थान का बैडमिंटन टूर्नामेंट….
जयपुर में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का होगा विस्तार
दिया कुमारी ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व में डबल-इंजन की सरकार का पूरा लाभ राजस्थान को मिल रहा है। उन्होंने आशा जताई की केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे 145 करोड़ से अधिक के पूंजीगत व्यय से जयपुर में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में हुई मुलाकात।
रोप वे योजनाओं के लिए भी प्रस्ताव
इन कार्यों के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जल महल और आमेर-नाहरगढ़ की विकास परियोजनाओं को पूंजीगत व्यय के रूप में स्वीकार करना, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों की सफलता है। पर्यटन में पूंजीगत व्यय के अलावा, नाहरगढ़-आमेर के विकास के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को रोप-वे योजनाओं के लिए भी प्रस्ताव भिजवाये गये है, जिनकी शीघ्र स्वीकृति के लिए दिया कुमारी ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की थी।
जयपुर चारदीवारी क्षेत्र और आमेर-नाहरगढ़ के विकास कार्यों के लिए पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की अनापत्ति प्राप्त की जा चुकी है वही जलमहल क्षेत्र के विकास कार्यों लिए वन विभाग तथा राजस्थान झील विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी हो चुका है।
खाटूश्यामजी और पुष्कर कॉरिडोर का प्रस्ताव भी जल्द
पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर में विकास कार्यों के अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा खाटू श्याम जी (Khatu Shyam ji) तथा पुष्कर कॉरिडोर(Pushkar Corridor) के विकास के लिए भी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट पीडीकोर के माध्यम से केन्द्र को भिजवाई जा रही है।