पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 1 से 3 दिसम्बर तक.. यहां देखें टाइम टेबिल

पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 1 से 3 दिसम्बर तक.. यहां देखें टाइम टेबिल

पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कराएगा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन

जयपुर शहर के 130 परीक्षा केन्द्रों में 6 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार जैन ने साझा की सूचना

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 130 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख 60 हजार 163 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

read also: कल्चरल डायरीज से लोक कलाकारों का बढ़ा मनोबल, अल्बर्ट हॉल पर 29 नम्बर को आयोजन

जयपुर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 29 नवंबर एवं 30 नवंबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा।

read also: उदयपुर में तैयार होगा महिला एवं बाल विकास का रोडमैप, जनवरी में राष्ट्रीय चिंतन शिविर

वहीं, 01 दिसंबर से 03 दिसंबर 2024 को को प्रातः 6 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए कुल छह पारियों में 414 उप समन्वयक एवं 69 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

read also: क्यों जरूरी है रिटायरमेंट प्लानिंग, जानें आज से कैसे करें इसकी शुरुआत

संबंधित विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com