
ताजमहल को लेकर जयपुर राजघराने का बड़ा खुलासा
जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा “ताज” हमारा “महल”
जयपुर । आगरा में स्थिति प्रेम की मिसाल ताजमहल को लेकर जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने बड़ा खुलासा करते हुए ताजमहल को अपनी विरासत बताया है। राजस्थान से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को एक सार्वजनिक बयान जारी कर “ताजमहल” पर खुद का मालिकाना हक बताया है।
दीया कुमारी ने इस संबंध में कहा कि उनके पास दस्तावेज भी हैं। पूर्व राजकुमार दीया कुमारी ने कहा कि हमें जमीन नहीं चाहिए लेकिन शाहजहां ने हमारी जमीन ले ली थी, उस समय ऐसा कोई कानून नहीं था कि हम अवाप्ति के खिलाफ अपील करते या कुछ कर सकते। लेकिन आज भी इसके दस्तावेज हमारे पोथीखाने में मौजूद हैं। कोर्ट की जरूरत के समय उन्हें हम ये दस्तावेज उपलब्ध भी करवा देंगे। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल को लेकर मामला चल रहा है और आज इस मामले में सुनवाई होनी है।
दीया कुमारी ने कहा कि उनके पास जो कागजात हैं उनमें यह एक पैलेस था जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। तब सरकार उन्हीं लोगों की थी ताजमहल की जमीन जयपुर के पूर्व राजघराने की है इस बारे में कई पुस्तकों में भी उल्लेख मिलता है।