
दिल्ली में RCDF को दो राष्ट्रीय पुरस्कार, गोपाल रत्न पुरस्कार-बेस्ट AI टेक्निशियन पुरस्कार
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर दिल्ली में RCDF सम्मानित
भीलवाड़ा डेयरी संघ को गोपाल रत्न पुरस्कार तो, हनुमानगढ़ को बेस्ट एआई टेक्नीशियन के दो पुरस्कार मिले

दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन और राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेड़म RCDF की एमडी IAS श्रुति भारद्वाज, दुग्ध उत्पादकों को गोपाल रत्न पुरस्कार देते हुए।
श्रुति भारद्वाज संग दुग्ध उत्पादकों और कमर्चारियों ने ग्रहण किए पुरस्कार
राष्ट्रीय पुरस्कार स्वरूप 3-3 लाख रुपए नकद और प्रशस्ति-पत्र
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पुरस्कार स्वरूप तीन-तीन लाख रुपए नकद और प्रशस्ति-पत्र देकर राजस्थान सहित तमाम राज्यों को सम्मानित किया। इस आयोजन के मौके पर राजस्थान के गृह एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर अपने उद्बोधन में RCDF एमडी श्रुति भारद्वाज ने कहा कि इन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से आरसीडीएफ और दुग्ध संघों के पदाधिकारियों का मनोबल और बढ़ा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अवॉर्ड विजेताओं का चयन देशभर से 2574 ऑनलाइन आवेदकों में से किया था।
RCDF एमडी श्रुति भारद्वाज ने दी दुग्ध उत्पादकों-डेयरी कर्मियों को बधाई
RCDF प्रबंधक और प्रशासक श्रुति भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार मिलने के लिए प्रदेश की सहकारी डेयरियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों और तमाम डेयरियों से जुड़े कर्मचारियों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके कार्य की तारीफ की। भारद्वाज ने कहा कि उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही फल है कि राजस्थान को दो अलग अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी आरसीडीएफ एवं इससे सम्बद्ध जिला दुग्ध संघों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। कुछ समय पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक आयोजन के दौरान भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक लाभार्थी माया देवी और RCDF एमडी श्रुति भारद्वाज को कार्बन क्रेडिट की पहली किस्त सौंपी थी।
RCDF में जारी रहेगा नवाचारों का सिलसिला
इस मौके पर एमडी श्रुति भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघाें द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरस अमृतम अभियान चलाया गया है। इसी प्रकार युवा, महिलाओं, स्वयं सहायता समुहों के लिए सरस स्वरोजगार योजना 2024 लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत डेयरी बूथ, शॉप एजेंसी, सरस कैफे और सरस पार्लर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दीपावली के अवसर पर राज्यभर में 125 मेट्रिक टन से अधिक शुद्व सरस दूध और घी से बनी मिठाईयां बेची गई। जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा अलवर का मिल्क केक और बीकानेर का रसगुल्ला सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य में डेयरी विकास के क्षेत्र में नवाचारों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।