
अजमेर सरस डेयरी सचिव किशनलाल की दिनदहाड़े हत्या
अजमेर सरस डेयरी ऑफिस में घुस डेयरी सचिव के चेहरे पर किया मिर्च स्प्रे
चाकू से दो बार वार कर किशनलाल की हत्या
हत्या का आरोपी दिलीप बताया जा रहा किशनलाल का चचेरा भाई
दूसरे चचेरे भाई हंसराज ने दिलीप के खिलाफ दर्ज कराया थाने में मामला
अजमेर, (dusrikhabar.com)। अजमेर सरस डयेरी के सचिव किशनलाल की दिनदहाड़े हथियारबंद हमलावरों ने हत्या कर दी। जानकार सूत्रों की मानें तो पहले हमलावरों ने किशनलाल के चेररे पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। जब तक पीड़ित को इसका अहसास हुआ तब तक तो आरोपी किशनलाल को चाकू मारकर मौके से फरार हो चुका था। सूत्रोे की मानें तो हमलावर सचिव के गांव का ही रहने वाला है। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
बुधवार सुबह 11 बजे का है घटनाक्रम
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची के अनुसार, दौराई के रहने वाले सचिव किशनलाल सुबह 11 बजे अपने ऑफिस में बैठे थे। तब दिलीप नाम का युवक ऑफिस में आया और उनकी आंखों पर मिर्च स्प्रे कर दिया और किशनलाल को चाकू मारकर भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और किशनलाल के परिजनों को सूचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके से कुछ और भी सबूत मिले हैं। आरोपी ने किशनलाल पर चाकू से दो बार वार किया जिसमें एक वार सीधा किशनलाल के सीने में लगा और लहुलुहान स्थिति में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने किशनलाल को मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज देख परिजनों ने कराया मामला दर्ज
पुलिस ने अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। सीसीटीवी फुटेज में जांच के बाद पता चला है कि आरोपी दिलीप ही है , हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप किशनलाल का चचेरा भाई है। इधर पुलिस में मृतक किशनलाल के भाई दूसरे चचेरे भाई हंसराज चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी दिलीप मानसिक रूप से परेशान था, उसकी पत्नी ने भी उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है।
