होटल हरि विला में संदिग्ध गतिविधियां, 12 युवक-युवतियां डिटेन, 5 गिरफ्तार

होटल हरि विला में संदिग्ध गतिविधियां, 12 युवक-युवतियां डिटेन, 5 गिरफ्तार

अनैतिक कार्याें के लिए होटल लाई गईं 7 युवतियां, 5 युवक डिटेन

होटल मैनेजर सहित 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में स्थित होटल हरि विला में चल रहा था अनैतिक कार्य

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर में जवाहर सर्किल क्षेत्र में स्थित हरि विला होटल में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में होटल में मौजूद 12  युवक-युवतियों को पुलिस ने डिटेन किया। आपको बता दें कि पुलिस को होटल में संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी अपने मुखबिर से मिली। इस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने तुरंत रेड को अंजाम देते हुए होटल में चल रहे अनैतिक कार्य को रुकवाया। साथ ही पुलिस ने मौके से 7 युवतियों और 5 युवकों को संदिग्ध अवस्था में डिटेन किया। 

होटल मैनेजर सहित 5 गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में आरोपी होटल मैनेजर सहित 5 लोगों को अनैतिक कार्य में शामिल होने के मामले में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इलाके के एसीपी आदित्य पूनियां ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मामले में होटल मैनेजर गौरव कुमार मित्तल (निवासी आगरा), संजय गुप्ता (निवासी तिलक नगर), यशपाल सिंह शेखावत (निवासी बिन्दायका), दीनदयाल सिंह नेछवा (निवासी सीकर), और हनुमान सिंह (निवासी लक्ष्मणगढ़) को मौके से गिरफ्तार किया है।

अनैतिक कार्यों के लिए जयपुर लाई गई थीं युवतियां

एएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवतियों को होटल में अनैतिक कार्यों के लिए बुलाया गया था। ये युवतियां दिल्ली, तजाकिस्तान और मुम्बई से जयपुर लाई गई थीं। पुलिस ने मामले से जुड़े कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com