जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक: दिया कुमारी

जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक: दिया कुमारी

जयपुर का 297वां स्थापना दिवस

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी स्टेचू सर्किल पर दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम में हुईं शामिल

विश्व धरोहर जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर शहर के 297वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयपुर की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ ही यहां आधुनिक विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर के परकोटे में सौ करोड़ के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उपमुख्यमंत्री और पूर्व राजपरिवार की सदस्य दिया कुमारी ने प्रज्जवलित किए दीप

उपमुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम में शरीक हुईं। उन्होंने जयपुरवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है और यह यूनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है।

read also:Film wrap: कश्मीरा शाह का हुआ एक्सीडेंट, चेहरे में धंसा कांच, इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

आज के जयपुर की कल्पना हुई वर्षों पहले वो भी वास्तु आधारित

दिया कुमारी ने कहा कि यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से और वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है। इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया। सवाई जयसिंह द्वितीय खगोलशास्त्र में निपुण थे। जयपुर में जंतर मंतर की स्थापना किया जाना इसका बेहतरीन उदाहरण है। जयपुर की स्थापना के 300 साल पूरे होने वाले हैं।

क्या कहा दिया कुमारी ने :- https://x.com/dusrikhabar/status/1858578183903473963

 

लेकिन यहाँ की चौड़ी सड़कें जिन पर आज भी सुगमता से परिवहन होता है ये बरसों पहले की शानदार प्लानिंग का सुखद परिणाम है। यहाँ के ड्रेनेज़ सिस्टम, जो आज भी प्रभावी तरीके से काम कर रहा है। जयपुर का हवा महल, सिटी पैलेस, बाजार, चौराहे, मंदिर सभी शानदार और आधुनिक नगर नियोजन के बेहतरीन उदाहरण हैं। दुनिया भर से शोध करने वाले जयपुर के नगर नियोजन पर शोध करते हैं।

read also:हनुमान बेनीवाल बोले- SDM के 3-4 थप्पड़ मारने चाहिए थे: मैं मार नहीं पाया, मेरा काम नरेश मीणा ने कर दिया, ठीक किया

विश्व पर्यटन मानचित्र पर जयपुर का विशेष स्थान हम सबके लिए गर्व की बात

गौरतलब है कि हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और सब जयपुर के नगर नियोजन के देख अचंभित हो जाते हैं, अचरज में पड़ जाते हैं। जयपुर विश्व धरोहर है यह गर्व की बात है। जयपुर विश्व पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखता है यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज हम इस सुनियोजित शहर के बनने से संवरने के 297 वर्षों के सफर का उत्सव मना रहे हैं यह गर्व और खुशी की बात है।

read also: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट

जयपुर के जन्मदिवस पर लोक कलाकारों ने सजाई शाम

दिया कुमारी ने आयोजन की विधिवत शुरुआत नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ द्वीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा ढोल, नंगाड़े, शहनाई वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित गायन और लोक नृत्यों कि शानदार प्रस्तुतियां दी। जयपुर स्थापना के इस आयोजन में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी, कई पार्षद और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com