
काश..! जयपुर पहले जैसा हो जाए… ITC राजपूताना मे फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
पुराने व आधुनिक जयपुर के दर्शन कराती फोटो प्रदर्शनी
राजथान पर्यटन विभाग और राजस्थान फोटो फेस्टिवल का आयोजन
जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन में ऐतिहासिक विरासत देख अभिभूत हुए जयपुरवासी
एग्जिबिशन में 70 फोटोग्राफरों की 170 फोटो डिस्प्ले
जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पर्यटन विभाग और राजस्थान फोटो फेस्टिवल की जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन के तीसरे सीजन में प्रदर्शित जयपुर की ऐतिहासिक विरासत की तस्वीरें देख शहरवासी अभिभूत नजर आए। पुराने जयपुर के मंदिर, किले, शहर के बाजार व गलियां, पोशाकें और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की फोटो दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं।
एग्जिबिशन के तीसरे सीजन का शुभारंभ
गौरतलब है कि होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन के तीसरे सीजन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह एग्जिबिशन 23 नवम्बर तक चलेगी। विजिटर्स के लिए एग्जिबिशन का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इसमें सभी की एंट्री निःशुल्क है। एग्जिबिशन में लोग पुराने जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों को देख बहुत प्रसन्न दिखे। विजिटर्स ने एक जगह पुराने व आधुनिक जयपुर को कैमरे की नजरों से देखा।
काश आज फिर से जयपुर पहले जैसा हो जाए
इसमें जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, शहर की पुरानी गलियां, कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शामिल हैं। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खोले के हनुमानजी, गोविंददेव जी मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, जयपुर शहर की पुरानी चैपड़ का पुराना स्वरूप स्वरूप देखकर लोगों ने कहा कि काश आज फिर से जयपुर पहले जैसा हो जाए।

फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते विधायक गोपाल शर्मा और पर्यटन उपनिदेशक मार्केटिंग एंड सोशल मीडिया दलीप सिंह राठौड़।
170 फोटो डिस्प्ले
एग्जिबिशन में 70 से ज्यादा फोटोग्राफरों की 170 फोटो डिस्प्ले की जा रही हैं। एग्जिबिशन में जयपुर के पूर्व राजपरिवार की पुरानी फोटो और उनकी रॉयल कल्चर भी देखने को मिल रही है। इसमें जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का अल्बर्ट हाॅल एवं पानी पीते पैंथर के आई कॉन्टेक्ट वाला फोटो भी लोगों को रोमांचित कर रहा है। आई पी एस हेमंत शर्मा का आमेर और जलमहल ,पूर्व आई ए एस पवन अरोड़ा बया का घर बनाती तस्वीर लोगों को खूब लुभा रही है।
विधायक गोपाल शर्मा और पर्यटन उपनिदेशक दलीप सिंह ने निहारी प्रदर्शनी
कार्यक्रम संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की एग्जीबिशन का उद्देश्य जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है। एग्जिबिशन के पहले दिन स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक मार्केटिंग एंड सोशल मीडिया दलीप सिंह राठौड़ ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोनों अतिथियों ने बड़ी उत्सुकता से जयपुर शहर की नई पुरानी तस्वीरों को देखा और उनके संबंध में फोटोग्राफरों से जानकारी ली।
प्रदर्शनी में दलीप सिंह राठौड़ की खींची विभिन्न संगीत के विभिन्न रागों से संबंधित फोटो भी डिस्प्ले की गई हैं। राठौड़ ने एग्जिबिशन में आए पहले 50 विजीटर्स को गिफ्ट कूपन प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आज के यूथ और आम लोगों को ऐतिहासिक जयपुर की इन खूबसूरत तस्वीरों को जरूर देखना चाहिए।