
5 सितारा होटल मिराज रेडिसन में केक मिक्सिंग सेरेमनी से उत्सवों का आगाज…
पारंपरिक अंदाज में सम्पन्न हुआ न्यू ईयर-क्रिसमस के आगाज का उत्सव
होटल की जनरल मैनेजर सुश्री स्वप्ना सुब्बा ने किया मेहमानों का स्वागत
केक मिक्सिंग सेरेमनी में मेहमानों ने जमकर मनाई खुशी
नाथद्वारा, (dusrikhabar.com)। दीपोत्सव के बाद प्रदेश के लोग अब न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी को लेकर उदयपुर के नाथद्वारा शहर में पांच सितारा (5 Star) होटल मिराज रेडिसन में अनोखी केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित हुई केक मिक्सिंग सैरेमनी से क्रिसमस उत्सव का आगाज हुआ। होटल रेडिसन में हुए इस आयोजन में होटल में ठहरे मेहमानों और होटल स्टाफ ने फलों, मेवों और मसालों की रंग-बिरंगी मिठास को मिलाते हुए नए साल और क्रिसमस के आगमन की खुशियों को एक-दूसरे के साथ बांटा।
read also:“नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…
हर वर्ष खुशियों के उत्सव का आगाज होता है केक मिक्सिंग सैरेमनी से
होटल रेडिसन की जनरल मैनेजर सुश्री स्वप्ना सुब्बा ने इस पारंपरिक उत्सव के आगाज को लेकर होटल में मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। जीएम सुश्री स्वप्ना सुब्बा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी क्रिसमिस उत्सव की तैयारियों के तहत केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। जिसमें होटल के मेहमान एवं होटल के सदस्य मिलकर होटल में क्रिसमस के उत्सव का आगाज करते हैं।
read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
सूखे मेवे, मसाले, वाइन और फलों का इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि केक मिक्सिंग सेरेमनी एक पारंपरिक उत्सव का आगाज होता है, जो कि खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर होता है। इस समारोह में खास तौर से कई तरह की सामग्री मिलाकर स्वादिष्ट केक बनाने की प्रोसेस होती है। जिसमें सभी लोग मिलकर विभिन्न सामग्री जैसे सूखे मेवे, फल, मसाले और कई तरह की शराब को एक साथ मिलाते हैं, जो बाद में क्रिसमस के केक के लिए उपयोग की जाती है।
यूरोपियन कल्चर से भारत में आया यह आयोजन
आपको बता दें कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह का इतिहास यूरोपियन कल्चर से प्रभावित है। विशेष तौर पर ब्रिटेन और जर्मनी में एक परंपरा के अनुसार क्रिसमस के समय केक तैयार करना एक बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन था और इसमें हर परिवार और समाज का अपना तरीका था। यह परंपरा भारत में विदेशी कल्चर के मिश्रित होने के समय की है। विशेषतौर पर गोवा और कुछ कैथोलिक बाहुल्य क्षेत्रों में इस परंपरा को निभाया जाता है। धीरे-धीरे भारत में भी इस तरह की परंपरा निभाई जाने लगी है।
read also: WTM लंदन में वैश्विक पर्यटन मानिचत्र पर छाया राजस्थान…
होटल रेडिसन में हुआ क्रिसमस-न्यू ईयर की खुशियों का आगाज
यह प्रोसेस इसलिए भी खास है क्योंकि इसका उद्देश्य न केवल केक बनाने की प्रक्रिया को खास बनाना है, बल्कि यह सामूहिक उत्सव का हिस्सा है। भारत में इस सेरेमनी को एक व्यावसायिक और सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा कुछ सालों पहले शुरू हुई। नाथद्वारा स्थित मिराज ग्रुप के होटल रेडिसिन में आयोजित हुई केक मिक्सिंग सैरेमेनी में होटल में मौजूद अतिथि, होटल प्रबंधन की जीएम सुश्री स्वप्ना सुब्बा, फ्रंट ऑफिस मैनेजर दीपलोक जवेरिया सहित होटल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
read also: उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्रसिंह मेवाड़ का निधन: 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
5 सितारा होटल मिराज रेडिसन में जुड़ी ये नई सुविधाएं
आपको बता दें कि मिराज ग्रुप के होटल रेडिसन का हाल ही में रेनोवेशन हुआ है, रेनोवेशन के बाद यह क्रिसमस और न्यू ईयर का पहला सेलिब्रेशन होगा। होटल रेडिसन में पहले 100 कमरे थे अब इस होटल में 60 कमरों का एक्सटेंशन हुआ है। यानी अब होटल रेडिसन में और भी अधिक मेहमानों के रुकने की व्यवस्था रहेगी।
न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए उदयपुर, नाथद्वारा और आसपास के इलाकों में घूमने आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए इस पांच सितारा सुविधायुक्त होटल में कुछ और नई सुविधाएं जुड़ी हैं जो यहां आने वाले मेहमानों को और अधिक रोमांचकारी और सुकुन देने वाली होंगी।
क्या क्या सुविधाएं होटल रेडिसन में और जुड़ी हैं? इसके लिए हमारी अगली खबर में आपको वो सब जानकारियां पढ़ने और देखने को मिलेंगी जो इस होटल और इसके पारंपरिक और लग्जरी एहसास में और अधिक चार चांद लगा देगी। इस होटल में आकर पर्यटक कहां कहां घूमने का आनंद ले सकते हैं और होटल में मौजूद किस किस सुविधा को एंजॉय कर सकते हैं? पढ़िए हमारी अगली खबर में…