राजेंद्र गुर्जर के लिए दिया कुमारी ने मांगा जनसमर्थन, चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

राजेंद्र गुर्जर के लिए दिया कुमारी ने मांगा जनसमर्थन, चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दूनी में किया भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन 

देवली-उनियारा में लोगों से किया भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को जिताने का आह्वान

टोंक, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को टोंक जिले के दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को जीताने के लिए अपील की।

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

दूनी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

दिया कुमारी ने दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा रोड शो के बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवली-उनियारा के विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनायें।

Read also:दुग्ध उत्पादकों को दीपावली पर मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा तोहफा…

राजेंद्र छत्तीस कौम के प्रतिनिधि के रूप में करेंगे सेवा 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजेन्द्र गुर्जर चुनाव हारने के बावजूद भी लगातार जनता की सेवा करते रहे हैं और अब मौक़ा है कि उन्हें फिर से विधायक बनाकर जनता जयपुर भेजे। दिया कुमारी ने कहा कि वे छत्तीस कौम के प्रतिनिधि के रूप में देवली-उनियारा की जनता की सेवा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने मातृशक्ति से विशेष अपील करते हुए कहा कि ये हमारी माताओं-बहनों की ज़िम्मेदारी है कि वोटिंग वाले दिन परिवार के सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें औऱ पहले मतदान-फिर जलपान की भावना का पालन करें।

Read also: JEE की तैयारी कर रहे स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत: सुबह नाश्ते के बाद सिर दर्द की दवा लेकर सोया था, मुंह से निकला झाग

रास्ते में हुआ दिया कुमारी का भव्य स्वागत

देवली-उनियारा प्रवास पर जाते समय रास्ते में निवाई में राजपूत समाज ने और टोंक में जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजीत मेहता, जिला प्रमुख सरोज बंसल और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए सभी लोग मिल कर काम रहे हैं और अब जनता से अपेक्षा है कि उपचुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से जीता कर भेजे और इस टीम को फिर से भरपूर आशीर्वाद दे।

Read also: ‘यहां सिर्फ नाइंसाफी, अब…’, अदालत में फूट-फूटकर रोईं इमरान की पत्नी बुशरा बीबी

https://x.com/dusrikhabar/status/1853513490360938964/photo/3

चुनावी सभा में ये लोग रहे मौजूद

सभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, हीरालाल नागर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, पूर्व मंत्री  प्रभुलाल सैनी, निवाई विधायक रामसहाय, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा तथा पूर्व विधायक अजीत मेहता मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com