उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया खींवसर में कमल खिलाने का आह्वान

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया खींवसर में कमल खिलाने का आह्वान

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का खींवसर में भव्य स्वागत 

दीपावली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं दिया कुमारी 

नागौर, (dusrikhabar.com)।  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खींवसर उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जिताकर कमल खिलाने का आह्वान किया। दिया कुमारी रविवार को खींवसर में एक दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहीं थी।

डबल इंजन की सरकार से खींवसर को जोड़ने का आ गया समय

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है औऱ अब खींवसर की कड़ी भी जोड़ने का समय आ गया है।

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी रेवतराम डाँगा के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि खींवसर में भी ऐसा विधायक बने कि जनता के सारे काम तुरंत हो और खींवसर किसी भी मायने में पीछे नहीं रह जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी है और आप मतदाता के रूप मे भाजपा को अपना समर्थन दे।

दिया कुमारी ने मातृशक्ति से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि वे नवम्बर 13 को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करे। उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएँ भी प्रेषित की।

मंत्री गजेंद्र सिंह सहित कई मंत्री-विधायक-जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सुरेश रावत, राज्य मंत्री मंजू बाघामार और विजय सिंह चौधरी, विधायक  केसाराम चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी  रेवतराम डाँगा, नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला और प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com