
राजस्थान में 60 हजार कर्मचारियों की होगी भर्ती…
60हजार सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा
सभी विभागों में भरे जाएंगे विभिन्न खाली पद
सीएम भजनलाल ने दीपावली मिलन समारोह में
जयपुर, (dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी सरकारी महकमों में रिक्त पड़े विभिन्न पदों को भरने की बात कही। अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येग विभाग में खाली पड़े पदों की जानकारी मुझे दें जल्द ही सरकार उन सभी पदों पर भर्तियां निकालेगी।
read also: स्वाद की दुनिया में रावत मिष्ठान भंडार बना एक ब्रांड… 175 वर्ष का हुआ RMB
सीएम शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में दीपावली की रामा श्यामा कर रहे थे। मिलन समारोह में अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश के युवाओं से एक साल में एक लाख पदों पर और पांच साल में चार लाख पदों पर नौकरियां निकालने का वादा किया है वो हम पूरा करेंगे। अभी तक हमने जो आपसे वादे किए वो पूरे किए हैं। हम युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी में जुटने के लिए कहना चाहते हैं। हमारी सरकार ने दो साल का कैलेंडर जारी कर दिया है, इसमें परीक्षा की तारीख और परिणाम का दिन भी तय कर दिया है।
read also: 300 सालों से शुद्धता-विश्वास और गुणवत्ता युक्त मिठाई परोस रहा LMB
फिलहाल इसी की पालना में कैबिनेट ने 90हजार पदों पर भर्तियों को मंजूरी दे दी है। जल्द ही उसकी विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिलन समारोह में एक-एक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिले और उन्हें दीपावली की बधााइयां दीं। सीएम ने कहा कि हमने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 60 हजार पदों पर भर्ती निकाली है वो कई सालों से सरकार के अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती निकाली है।
read also: चित्रगुप्त पूजा 2 या 3 नवंबर 2024 कब ? इस दिन किताब-कलम की पूजा की सही विधि जानें
उन्होंने कहा कि इन पदों पर अगर पिछले 10 सालों में भर्ती निकाली जाती तो आज मजदूर और किसानों के बेटों के पास नौकरी होती। किसी ने भी इन्हें भरने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई, मैंने अपने अफसरों से कह दिया है कि सभी खाली पदों की सूची बनाकर जल्द से जल्द मुझे भिजवाएं, हमारी सरकार जल्द उस पर कार्रवाई करेगी।
read also: ‘एक चुनाव में सलाह देने के लिए लेते थे 100 करोड़’, प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार के अवसर और अधिक देने के लिए कहा कि हमने प्राइवेट सेक्टर में भी 6 लाख भर्तियां देने का वादा किया है। लेकिन इससे भी अधिक की सरकार प्लानिंग कर रही है आप बस अपने-अपने स्तर पर नौकरियों की तैयारी करें।