फोर्टी एक्स्पो का आगाज, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

फोर्टी एक्स्पो का आगाज, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

दिया कुमारी ने एक्सपो का उद्धाटन कर महिलाओं की हौसला अफजाई की

ऐसे आयोजन में सरकार बूथ लगाकर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देगी

हर घंटे लक्की ड्रॉ  में बांटे एक दिन में 12चांदी के सिक्के

जयपुर, (dusrikhabar.com)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फोर्टी वुमग विंग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फोर्टी एक्सपो को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी मौजूद रहीं।

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

 

 

फोर्टी सरंक्षक सुरजाराम मील रहे मौजूद

एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष पीडी गोयल, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, संस्थान के मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल उपस्थित रहे। आयोजन में वुमन विंग की अध्यक्ष डॉ अलका गौड़, महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी के साथ फोर्टी मुख्य विंग और वुमन विंग के अन्य पदाधिकारी भी समारोह  में मौजूद रहे। 

Read also:दीपावली से पूर्व सीकर रोड पर लाइटिंग का दिया कुमारी ने किया शुभारम्भ

महिलाओं के हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना

द्वीप प्रज्जवलन कर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने हर घंटे लक्की ड्रॉ के तहत विजेताओं का पहले घंटे का लक्की ड्रा निकाला। दिया कुमारी ने ड्रॉ के विजेता विजय सिंह और श्वेता को चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। RIC में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट्स की उत्सुकता से जानकारी ली साथ ही महिलाओं की मेहनत की जमकर सराहना की।

 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन 

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार जो भी कदम उठा रही है उन सभी योजनाओं की जानकारी आगे से फोर्टी वुमन विंग के आयोजन में सरकार  का एक बूथ या स्टॉल लगाकर दी जाएगी। दिया कुमारी ने एक्सपो में महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी की।  आपको बता दें कि आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करीब 3 घंटे तक रुकीं। 

 

एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत सभी जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी

फोर्टी महिला विंग की अध्यक्ष डॉ अल्का गौड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से ‘फोर वुमन- बाई वुमन’ थीम को आधार मानकर लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का महिलाओं को यह फायदा मिलेगा कि बीटूबी और बीटूसी दोनों फॉर्मेट में इस एक्‍सपो में पूरे प्रदेश की महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों को  प्रदर्शित किया है। साथ ही यहां पर महिला हस्त शिल्पियों के लिए विशेष एग्जीबिशन एरिया बनाया गया है। दो दिवसीय एक्सपो के पहले दिन ही खरीदारों की ओर से एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 

फोर्टी वुमन विंंग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में हर घंटे लक्की ड्रॉ

फोर्टी महिला विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने मीडिया को बताया कि जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिलाओं के लिए इस स्तर की यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। यहां आने वाले विजिटर्स के लिए हर घंटे एक लकी ड्रॉ से चांदी का सिक्का जीतने का मौका रखा गया है। जिसमें करीब 12 चांदी के सिक्कों का वितरणा किया गया। साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स को बम्पर ड्रा में स्‍कूटी जीतने का भी मौका मिलेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com