
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल ने किया राइज़िंग राजस्थान को समर्थन का ऐलान
जयपुर में आयोजित हुआ व्यापारियों का महाकुंभ
राइज़िंग राजस्थान को सफल बनाने के लिए व्यापारी हुए एकजुट
जयपुर, (dusrikhabar.com)। गुलाबी नगरी जयपुर में लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल की ओर से बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया गया। बिजनेस कनेक्ट में देशभर के चुनिंदा व्यापारियों ने अपने बिज़नेस को लेकर प्रजेंटेशन दिया और व्यापारिक जानकारी साझा की।
राजस्थान में व्यापार और उद्योग जगत कैसे बढ़े आगे
रविवार दिनांक 20 अक्टूबर को हुए इस बिज़नेस कनेक्ट कार्यक्रम के संयोजक कैलाश खंडेलवाल और प्रेसिडेंट अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान में व्यापार और उद्योग जगत को आगे बढ़ाने पर मंथन भी हुआ।
सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाना उद्देश्य
सचिव श्रीप्रकाश रावत ने बताया कि अभी तक 250 से अधिक व्यापारियों की एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाकर राइज़िंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को सफल और विभिन्न देशों के सीईओ के साथ एमओयू साइन कर राजस्थान में निवेश को बढ़ाना है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के एडिशनल कमिश्नर बीआर चौधरी ने सभी व्यापारियों को राइज़िंग राजस्थान में एमओयू साइनिंग के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब जयपुर हवामहल, फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान एंड ट्रेड एंड इंडस्ट्री और बहुत सारी व्यापारिक संस्थानों के व्यापारियों ने भाग लिया। बिज़नस कनेक्ट मीटिंग में राहुल रावत, विजय वर्मा, नितिन अग्रवाल, एस एन गुप्ता, सुधीर तांबी, अभिनव मेहरवाल, नवनीत सोगानी, डॉ. हिमांशु पारीक सहित सैंकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।